कार्यवाही नही हुई तो गांधी विचार के सर्वोच्च संस्था सर्व सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ करेगा आंदोलन
अनूपपुर
2 अक्टूबर जब पूरा देश दुनिया में गांधी जयंती मनाया जा रहा था, वहां उस दिन कुछ आसामाजिक लोगों के द्वारा नकली नोट पर छपे गांधी की फोटो को खुलेआम रौंदा जा रहा था, उस मामले में कार्यवाही नहीं हुई तो सर्व सेवा संघ करेगा आंदोलन।
प्राप्त जानकारी अनुसार गांधी विचार के सर्वोच्च संस्था सर्व सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण के द्वारा बताया गया की फेसबुक पर एवं यूट्यूब समाचार से पता चला की अनूपपुर दुर्गा पंडाल स्टेशन चौक में कुछ डीजे वालों के द्वारा नकली नोट उड़ाया गया और गांधी के बने चित्र को खुलेआम आम नागरिक के साथ-साथ सरकारी महकमें के द्वारा भी गांधी के फोटो को जो नकली नोट पर छापे छायाचित्र है रौंदा जा रहा है, इसके तुरंत बाद ही मैं उसे स्क्रीनशॉट को लेकर अनूपपुर कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन साहब को भेज कर निवेदन किया कि इस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए अन्यथा सर्व सेवा संघ के द्वारा एक सप्ताह के अंदर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, क्योंकि अभी वर्तमान में सर्व सेवा संघ द्वारा आयोजित एक कदम गांधी के साथ के राष्ट्रीय स्तर का पदयात्रा राजघाट वाराणसी से राजघाट दिल्ली तक जा रही है और वह 2 अक्टूबर को ही प्रारंभ हुआ है, हमारे संस्था संगठन के समस्त प्रमुख साथियों के द्वारा इस यात्रा में पदयात्रा किया जा रहा है, इसके कारण हम अनूपपुर में उपस्थित नहीं है, फिर भी हमारे पत्रकार मित्रों के द्वारा अगर ध्यान आकर्षण कराया गया तो प्रशासन को इस पर एक्शन लेना चाहिए था, अब मुख्य रूप से थाना प्रभारी से बातचीत किया गया है, मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे आगे चलकर आंदोलन के रूप में हम लोग सड़क पर उतरेंगे।