कंपनी निर्धारित नियमों को दरकिनार करके कर रही है कोयला बिक्री, हो रही है अवैध वसूली
*बिना किसी सुरक्षा उपकरण एवं अनाधिकृत लोगों से कराया जा रहा है कोयला लोड*
अनूपपुर
कोल इंडिया की सहायक कंपनी एस ई सी एल के जमुना-कोतमा क्षेत्र अंतर्गत जीयनदयानी आमाडांड कोल खदान में इन दिनों कोयला बिक्री में भारी अनियमितता के मामले सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी के अधिकारियों द्वारा निर्धारित नियमों को दरकिनार कर मनमाने ढंग से रोड सेल के माध्यम से कोयला विक्रय किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन 50 से 60 ट्रकों में कोयला बिक्री की जा रही है, जिसमें प्रति ट्रक 4000 से 5000 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। बताया गया है कि प्रत्येक गाड़ी ट्रकों से गेट पास का 40 रुपए,ट्रक का कांटा करने का 50 रुपए एवं ट्रकों में कोयला लोड करने का 30 रुपए टन लिया जा रहा है। प्रति टन लगभग 30 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। कोयला मजदूरों ने बताया कि कंपनी के नियम विरुद्ध तरीके से आमाडांड ओसीपी के अधिकारियों द्वारा कोयला बिक्री की जा रही है। कंपनी नियम अनुसार कोयला विक्रय के लिए कोल इंडिया के थ्रेशर के तहत से कोयला लोड करने का प्रावधान है, परंतु सुविधा शुल्क लेकर अधिकारियों द्वारा स्टॉक से कोयला लगवाकर ट्रकों में लोड कराया जा रहा है।
कोयला मजदूरों का कहना है कि बिना किसी सुरक्षा उपकरण एवं अनाधिकृत लोगों से कोयला लोड कराया जा रहा है, जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है। मजदूरों ने यह भी बताया कि विजिलेंस के नियमों की दरकिनार कर रोड सेल के माध्यम से कोयला बिक्री की जा रही है।स्थानीय सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत से कोयला परिवहनकर्ताओं एवं ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। वहीं कंपनी के कुछ अधिकारी शिकायतों को अनसुना कर रहे हैं।
कोयला मजदूरों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में जानकारी के लिए सब एरिया मैनेजर , रोड सेल प्रभारी फैयाज अली एवं टेक्निकल इंस्पेक्टर राजेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन एवं कोल इंडिया प्रबंधन से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।