अवैध रेत परिवहन पर 3 ट्रैक्टर से पुलिस ने वसूले 60 हजार, पशु क्रूरता पर 10 मवेशी बरामद

अवैध रेत परिवहन पर 3 ट्रैक्टर से पुलिस ने वसूले 60 हजार, पशु क्रूरता पर 10 मवेशी बरामद


शहडोल

जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के छांटा इलाके से एक बार फिर अवैध रेत परिवहन का मामला सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी आशीष पर रेत कारोबारियों से तीन ट्रैक्टरों को छोड़ने के एवज में 20-20 हजार रुपये की रकम वसूलने का गंभीर आरोप लगा है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, आशीष ने खुद को मीडिएटर (दलाल) की भूमिका में रखकर रेत कारोबारियों से सौदा तय कराया और अवैध ट्रैक्टरों को छूट दिलाई। इस पूरे प्रकरण ने क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि अगर सीडीआर रिकॉर्ड (कॉल डिटेल) की जांच की जाए तो रेत कारोबारियों और संबंधित पुलिसकर्मी के बीच के लेन-देन और बातचीत के साक्ष्य स्पष्ट हो सकते हैं।

ग्रामीणों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर किन पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से अवैध रेत कारोबार फल-फूल रहा है। छांटा और आसपास के इलाकों में रेत के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के तमाम दावे अब सवालों के घेरे में हैं, जबकि आशीष के जलवे फिलहाल बरकरार बताए जा रहे हैं।

*पशु क्रूरता पर शिकंजा, 10 मवेशी सुरक्षित बरामद*

शहडोल जिले के थाना सीधी पुलिस ने रात में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 मवेशी (5 भैंस और 5 पड़वा) को क्रूरता पूर्वक ले जाए जा रहे हालत में सुरक्षित बरामद किया है। डायल 112 पर मिली सूचना के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस को देखकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन सभी मवेशियों को पुलिस ने सुरक्षित कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। बरामद मवेशियों की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है। 



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget