प्रलेस की बैठक संपन्न, नवंबर में होगा पुस्तक का विमोचन
अनूपपुर
विगत दिवस प्रलेस अनूपपुर की बैठक, प्रलेस अध्यक्ष गिरीश पटेल के निवास पर संपन्न हुई,इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रलेस का जिला सम्मेलन नवम्बर माह में आयोजित किया जाएगा और इसी कार्यक्रम में प्रलेस अनूपपुर की बहुप्रतीक्षित पुस्तक “गूँज प्रलेस की” का विमोचन भी किया जाएगा। जिला सम्मेलन में अनूपपुर और कोतमा की प्रलेस इकाईयां तो शामिल होंगी ही, साथ ही शहडोल इकाई के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम नवंबर माह की किस तारीख़ को होगा,इसका निर्णय ४ नवंबर की मीटिंग में तय किया जाएगा।मीटिंग के दौरान ही गिरीश पटेल ने अपनी पुस्तक “…तब मैं कविता लिखता हूँ”, प्रलेस के साथियों को भेंट की। इस बैठक में रामनारायण पाण्डेय, पी एस राउत राय, देवव्रत कर, बालगंगाधर सेंगर, मीना सिंह,डॉक्टर असीम मुखर्जी,एडवोकेट संतोष सोनी,रावेंद्रकुमार सिंह भदौरिया, अल्का पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पल्लविका पटेल और गिरीश पटेल शामिल हुए।
