कर्मचारी पर लगा 4500 रुपये का जुर्माना, प्रताड़ना के बाद की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार

कर्मचारी पर लगा 4500 रुपये का जुर्माना, प्रताड़ना के बाद की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार 


अनूपपुर

जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने 60 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं को प्राथमिकता में रखते हुए निराकरण समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। सभी तहसीलों के तहसीलदारों एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।  

जनसुनवाई में तहसील जैतहरी के ग्राम चोलना निवासी आवेदक शंकर केवट मकान क्षति होने पर क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने के संबंध में शिकायत लेकर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत हुए। कलेक्टर ने आवेदक की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित शासकीय सेवक कमलेश परस्ते पर 4 हजार 500 रुपये की शास्ति अधिरोपित कर शास्ति की राशि प्रतिकर के रूप में संबंधित आवेदक को उपलब्ध कराया।   

जनसुनवाई में जनपद पंचायत अनूपपुर (बदरा) के ग्राम बम्हनी निवासी ललन पटेल ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम किरगी निवासी श्यामा साहू ने घर के आंगन में स्थापित विद्युत पोल को हटवाए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम गुवारी निवासी परसादी लाल गोंड़ ने बांध के पानी से फसल नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत रौसरखार निवासी बुद्धराम बैगा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, तहसील कोतमा के ग्राम कुहका निवासी चरकू पनिका ने एसईसीएल द्वारा भूमि अधिग्रहीत किए जाने पर रोजगार दिलवाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत रनईकापा निवासी रामचरण ने भूमि का नक्शा प्रदाय करने तथा अन्य आवेदकों ने लाडली बहना योजना का लाभ दिलाए जाने एवं हाथी द्वारा घर की क्षति होने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

*फरार आरोपी गिरफ्तार*


अनूपपुर जिले के थाना प्रभारी कोतमा के पुलिस टीम के नेतृत्व में धारा 108, 3(5) बीएनएस के फरार आरोपी अरविन्द कुमार त्रिपाठी पिता रामलखन त्रिपाठी निवासी ग्राम छुल्हा  को कोतमा पुलिस द्वारा  गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया  ।

23 अगस्त 2025 को बहोरीलाल साहू पिता छोटेलाल साहू निवासी ग्राम छुल्हा थाना कोतमा के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था । जिस पर थाना कोतमा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया, मर्ग जांच दौरान साक्षियों एवं परिजनो से पूछतांछ पर पाया गया की गांव  के रामलखन त्रिपाठी एवं उसके लडके राजेन्द्र त्रिपाठी, अरविन्द  त्रिपाठी एवं मृतक अपनी स्वयं की पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या किया है। मर्ग जांच पर उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 108,3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था  । दौरान विवेचना 02 आरोपी  राजेन्द्र त्रिपाठी  एवं गीता साहू की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है। आरोपी अरविन्द त्रिपाठी  पिता रामलखन त्रिपाठी निवासी ग्राम छुल्हा का घटना दिनांक से निरन्तर फरार चल रहा था , जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। आरोपी अरविन्द त्रिपाठी को कोतमा पुलिस द्वारा आज दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया हैं।    

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget