कबाड़ से भरी पीकप पलटा, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
अनूपपुर
जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में कबाड़ से भरी एक पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के कारण सड़क पर एक घंटे तक जाम लग गया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को रास्ते से हटवाकर यातायात बहाल किया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजुरी पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम करीब 5:30 बजे जफर इंटरप्राइजेज के पास हुई। यह पिकअप शंकर कबाड़ी की बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन मालिक से कबाड़ से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
*ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा*
शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर नेशनल हाईवे पर आज रात लगभग 11:20 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। दावत होटल के पास, एक ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और रौंदते हुए ट्रक लेकर फरार हो गया।