समाचार 01 फ़ोटो 01
69वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता का अमरकंटक में आगाज़, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा क्रीड़ा परिसर
अनूपपुर
नर्मदा की पावन धरा पर अमरकंटक में एक नया इतिहास रचा गया। जिला शिक्षा विभाग अनूपपुर के तत्वावधान में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय सेपक टाकरा प्रतियोगिता का शुभारंभ बालक/कन्या क्रीड़ा परिसर, अमरकंटक में बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ हुआ। यह प्रतियोगिता आगामी 11 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें प्रदेश भर से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएँ अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।
राज्य के शहडोल, उज्जैन, सागर, जबलपुर, जनजातीय, ग्वालियर और इंदौर सहित विभिन्न संभागों से आए 240 खिलाड़ी मैदान में अपनी प्रतिभा आजमाने उतरे हैं। खिलाड़ियों के जोश और अनुशासन ने पूरे परिसर का वातावरण खेलमय और ऊर्जावान बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं और बैज से किया गया। स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति पीएम श्री स्कूल, अमरकंटक की छात्राओं ने दी, जिसने पूरे आयोजन को उत्साह और उल्लास से भर दिया।
संबोधन में विधायक ने कहा की “खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि अनुशासन, एकता और संघर्ष की जीवंत पाठशाला हैं। हमें सदैव निष्पक्ष भाव से खेलना चाहिए और अपनी श्रेष्ठता पूरे मनोयोग से प्रदर्शित करनी चाहिए।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सफलता और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उद्घाटन मैच शहडोल संभाग और जनजातीय संभाग के बीच खेला गया। तीन राउंड तक चले इस कड़े और रोमांचक संघर्ष में अंततः जनजातीय संभाग ने 15/13 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता का शुभारंभ विजयी अंदाज़ में किया।
सेपक टाकरा, जिसे बुका बॉल, किक वॉलीबॉल या फुट वॉलीबॉल भी कहा जाता है, दक्षिण-पूर्व एशिया का लोकप्रिय खेल है। यह बैडमिंटन कोर्ट जैसे मैदान पर खेला जाता है, जिसमें खिलाड़ी गेंद को पैरों, घुटनों, छाती, कंधों और सिर की सहायता से जाल के पार भेजते हैं। इसे वॉलीबॉल और फुटबॉल का अनोखा संगम माना जाता है, जिसमें फुर्ती, ताकत और सामंजस्य की असाधारण आवश्यकता होती है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
पुष्सु के रसूख के दम पर फल फूल रहा जुआ, सट्टा का काला कारोबार, नेता के आगे पुलिस नतमस्तक
शहडोल
जिले के बुढ़ार नगर में एक का 80 करने वाले काले कारोबार के शुरुआती दौर से ही पुष्पेंद्र मटका किंग के नाम से बुढार क्षेत्र में विख्यात है, कई वर्षों से नेता का काला कारोबार का साम्राज्य रसूख के दम पर भय मुक्त होकर धड़ल्ले से चल रहा है, दशहरा मैदान में दहाड़ने वाले इस सफेदपोश नेता की कई काले कारनामे इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं, गुरु के बाड़ा से लेकर नगर भर की गलियों में स्कूटर से फर्राटे भरने वाले नेता क्षेत्र में जुआं, सट्टा से गरीब लोगों का घर बर्बाद कर रहे है।
शहडोल जुआ तथा सट्टा के काले कारोबारीयो के विरुद्ध जिले की पुलिस प्रशासन द्वारा मुहिम चलाकर समय-समय पर निरंतर कार्यवाही की जाती रही है, ऐसा नहीं है की पुलिस के हाथ इन अवैध काम करने वालों के आकाओ के गिरेबान तक पहुचंते है। लेकिन यदि पूरे जिले भर के सटोरियो तथा जुआ की फड का संचालन करने वाले नामी गिरामी नाल बाजो की बात करें तो निश्चित रूप से पुलिसिया कार्यवाही की गाज उन पर भी गिरती है, तो फिर बुढार का एक नामी ग्रामी मटका सटोरिया पुलिसिया कार्रवाई से आखिर क्यों है दूर आखिर क्या वजह है कि यह नेता पुलिस कवरेज क्षेत्र से बाहर है, आखिर हर बार कैसे बच जाता है, यह उपाध्यक्ष के पद पर आसीन हो चुके हैं, ऐसे में बुढार पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठना लाजिमी है, आपको बता दें कि बुढार ,धनपुरी तथा आसपास से ग्रामीण अंचल का अकेला सरगना है जो सट्टा खिलने वाले सटोरियों से खाई करता है, खाई के तात्पर्य है कि कल्याण तथा गोवा जैसे बड़े-पैमाने में काम करना इस सटोरीए के ऊपर आखिर किसकी निगाहे करम है। पुष्सु का और काला चिट्ठा जल्द अगले अंक में प्रकाशित करेंगे।
समाचार 03 फ़ोटो 03
जल्द आ रही है मनोकामना माता काली, साल भर का इंतजार खत्म, श्रद्धालुओं को मिलेगा आशीर्वाद
अनूपपुर
मां मनोकामना के भक्त शुभम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अक्टूबर 2025 को अनूपपुर स्थित राम जानकी मंदिर के पास मां मनोकामना का आगमन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि मां मनोकामना का छठवें वर्ष में प्रवेश होने जा रहा है।साथ ही सभी नगर वासियों से उन्होंने अपील की है कि सभी नगर वासी अपने व्यस्ततम जीवन से समय निकालकर मां मनोकामना की सेवा एवं आराधना में अपना अमूल्य समय जरूर लगाए।
मां मनोकामना के भक्त शुभम ठाकुर ने कहा कि बीते सभी वर्षों में सभी नगर वासियों का हमारी समिति को भरपूर स्नेह प्रेम एवं सहयोग प्राप्त हुआ है। जिसकी वजह से हमारी समिति निरंतर मां काली के भव्य पूजन को साल दर साल और अधिक भव्यता एवं सुंदरता के साथ मनाते आ रही हैं एवं आशा करते हैं आप सभी नगर वासियों का सहयोग हमें इस वर्ष एवं आने वाले प्रत्येक वर्षों में बढ़ चढ़कर मिलता रहेगा। जिससे हमारी समिति आने वाले वर्षों में इस पूजन को और भी अधिक भव्य एवं दिव्य बनाने में सफल रहेगी।
उन्होंने कहा कि मां मनोकामना की कृपा एवं आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे।माता रानी सभी के कष्टों को हरे एवं सभी का भंडार भरे।कार्यक्रम का विवरण देते हुए बताया कि दिनांक 19 अक्टूबर 2025 दिन रविवार बाजे गाजे के साथ मां का भव्य आगमन।एकत्रीकरण राम जानकी मंदिर अनूपपुर वार्ड क्रमांक 4 समय शाम 4 बजे। 20 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार मां काली की विशेष पूजा अर्चना एवं हवन रात्रि 12 बजे से प्रातः तक 21 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार भव्य कन्या पूजन एवं विशाल भंडारा दोपहर 12 बजे से
एवं शाम 7 बजे अनूपपुर की भव्य एवं दिव्य प्रसिद्ध महा आरती एवं महाप्रसादी वितरण।56 भोग एवं भक्ति एवं ममता मयी भजनों के साथ मां की आराधना एवं देवी जागरण। 22 अक्टूबर 2025 प्रातः सिंदूर रश्म के पश्चात शाम 4.00 बजे मां मनोकामना अपने भक्तों को अंतिम दर्शन देने हेतु नगर भ्रमण के लिए निकलेंगी तत्पश्चात भीगी आंखों से माता काली का दुर्गा मंदिर मढ़िया प्रांगण में स्थित तालाब होगी विसर्जित।
समाचार 04 फ़ोटो 04
सचिव ने 4.8 लाख के फर्जी भुगतान का मामला उजागर, भ्रष्टाचार मुक्त सपना पर लग रहा ग्रहण
अनुपपुर
जिले के अनूपपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में पूर्व पंचायत सचिव श्रवण द्विवेदी द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों में दोहरे फर्जी भुगतान कर सरकारी राशि ₹4,08,000 का गबन किए जाने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त दस्तावेजों एवं वाउचर अभिलेखों से यह स्पष्ट हुआ है कि सचिव द्वारा पूर्व में पूर्ण हो चुके कार्यों के लिए पुनः भुगतान दिखाकर राशि निकाली गई।
वर्ष 2020–21 में स्वीकृत इस कार्य की कुल लागत ₹3,86,000 थी। विभागीय अभिलेखों के अनुसार उक्त राशि का भुगतान पहले ही किया जा चुका था, फिर भी सचिव द्वारा वर्ष 2025 में ₹90,000 का फर्जी भुगतान दिखाकर राशि गबन कर ली गई। इस कार्य की लागत ₹5,00,000 थी, जिसका भुगतान दो अलग-अलग वर्क कोड — 55233697 एवं 52873552 से कर दिया गया। दोनों कोड से एक ही कार्य का भुगतान किए जाने के कारण कुल ₹2,43,000 की फर्जी निकासी सामने आई है।
वाउचर क्रमांक XVFC/2025-26/P/2 से XVFC/2025-26/P/9 तक के माध्यम से ₹75,000 की संदिग्ध निकासी की गई, जिसे कार्यालय व्यय दिखाकर आहरित किया गया। सभी फर्जी भुगतानों को मिलाकर कुल ₹4,08,000 की राशि गबन की गई है। यह राशि सचिव द्वारा विभिन्न वर्क कोड्स में हेराफेरी कर निकाली गई।
इस पूरे मामले की शिकायत चुकान निवासी मनोज गुप्ता सहित कई ग्रामीणों ने मध्य प्रदेश के मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक दिलीप जायसवाल को एवं संबंधित अधिकारियों को की गई है। प्रार्थी ने अनुरोध किया है कि फर्जी भुगतानों की जांच कर दोषी सचिव के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि शासकीय धन की हानि की भरपाई हो सकें।
समाचार 05 फ़ोटो 05
हाई कोर्ट के निर्णय को दृष्टिगत विश्वविद्यालय के कुल गुरु को तत्काल हटाने की मांग- कैलाश तिवारी
शहडोल
पंडित शंभू नाथ शुक्ल विश्वविद्यालय कार्यसमिति के पूर्व सदस्य कैलाश तिवारी ने महामहिम राष्ट्रपति एवं महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखकर मांग की है कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के निर्णाय को दृष्टिगत रखते हुए पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलगुरु को तत्काल हटाया जाए।
कैलाश तिवारी ने भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में विचाराधीन रिट याचिका संख्या 5435/ 2023 पर 22 सितंबर 2025 के न्यायमूर्ति के द्वारा निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान कुलगुरु पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल को तत्काल पद से मुक्त कर न्यायपालिका की गरिमा को बनाए रखा जाए। न्यायपालिका के निर्णय से साबित हो गया है कि विश्वविद्यालय द्वारा कानून का पालन नहीं किया जा रहा है तथा अवैध एवं मनमाना आदेश जारी किए जा रहे हैं।
पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल के वर्तमान प्रशासन द्वारा किए गए चयन प्रक्रिया को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा निरस्त किए जाने का यह मामला है। निर्णय में कहा गया है कि पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय का आदेश 06 फरवरी 2023 तथा जांच प्रतिवेदन दिनांक 28 सितम्बर 2022 अवैध एवं मनमाना घोषित कर रद्द किया गया। विश्वविद्यालय को निर्देश दिया गया की मॉडल उत्तर कुंजी जारी करें। अभ्यर्थियों से आपत्ति आमंत्रित कर उनका निराकरण करें ।चयन समिति गठित कर अंतिम मेरिट सूची तैयार करें। संपूर्ण प्रक्रिया 45 दिनों के भीतर पूर्ण करें।
कैलाश तिवारी ने कहा है कि उच्च शिक्षा शिक्षण संस्थान में नियमों एवं कानून का पालन न करने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह गंभीर मामला है। शिक्षण संस्थानों में जहां न्याय की शिक्षा दी जाती है इस प्रकार के कृत्य निंदनीय है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
गांव में आ धमका भालू, लोगो मे दहशत का माहौल, वन विभाग एलर्ट रहने की ग्रामीणों से की अपील
शहडोल
केशवाही वन परिक्षेत्र के बलबहरा गांव में भालू का तांडव लगातार बना हुआ है, क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से भालू घूम रहा है,और रिहायशी क्षेत्र में नजर आ रहा है, जिससे लोगों में काफी दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग जानकारी के बाद मौके पर पहुंच लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है। भालू ने भुट्टे की फसल को नुकसान पहुंचाया है।
रामप्रताप सिंह ने बताया कि बलबहरा गांव में स्थित राम मंदिर के पास भालू बीते दिनों देखा गया था, जिसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हो गए और उसे खदेड़ कर जंगल की ओर भगा दिया,और अब गांव से लगे एक खेत में भालू आ पहुंचा, तभी खेत में मौजूद एक शख्स ने भालू के भागने की वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद ली है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भालू पिछले एक सप्ताह से लगातार गांव की ओर आ रहा है, वन विभाग को पूर्व में भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है, वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। लोगों के अनुसार भुट्टे की फसल को भालु ने काफी नुकसान पहुंचा है।
केशवाही रेंजर अंकुर तिवारी ने कहा कि जैतपुर और केशवाही में स्थित पहाड़ में कई भालू रहते है। उसमें से कुछ भटक कर गांव की ओर भोजन और पानी के लिए आ जाते है। जो लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाते है। जानकारी के बाद हमने दो टीमों को क्षेत्र में गस्ती के लिए तैनात किया है,टीम क्षेत्र में लगातार गस्ती कर रही है। और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।लगातार हम समय-समय पर मुनादी भी करवाते हैं। भालू अभी बलबहरा जंगल में चला गया है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
नर्स से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
जिले के देवलौंद पुलिस ने नर्स से छेड़छाड़ करने मामले में चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।घटना एक सरकारी अस्पताल में हुई थी, जहां ड्यूटी में तैनात नर्स सड़क हादसे में घायल मरीजों का इलाज कर रही थी, तभी आरोपी पहुंचा और नर्स से छेड़छाड़ की , घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया पीड़िता की शिकायत पर आरोपी राजेश बैस पिता रामकरण बैस निवासी बुड़वा पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। और कुछ घंटों में ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
पुलिस की कार्यवाही, अवैध रेत परिवहन व उत्तखनन में ट्रैक्टर, मेटाडोर जप्त
शहडोल
रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते दो वाहनों को पुलिस ने जप्त कर कार्यवाही की है। सोहागपुर पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से वाहनों को जप्त कर वाहन चालक एवं मालिक पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही को अंजाम दिया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोहागपुर थाना प्रभारी एवं उनकी टीम ने दो अलग-अलग स्थान से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते कार्यवाही कर एक मिनी ट्रक और एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। थाना प्रभारी ने बताया की रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था, तभी मुखबिर की सूचना मिली, और पुलिस ने धुरवार गांव से एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। पुलिस के अनुसार सरफा नदी से रेत का अवैध खनन किया गया था , पुलिस देख चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने बताया वाहन मालिक पप्पू साहू है। पुलिस ने चालक एवं मालिक पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
कोटमा गांव से पुलिस ने एक मिनी ट्रक को जप्त किया है। जिसमें रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि मिनी ट्रक में छतवाई से रेत लोड कर उसका परिवहन हो रहा था, तभी पुलिस ने कोटमा गांव से वाहन को जप्त किया है। वाहन मालिक फैजान है। पुलिस ने कहा कि मिनी ट्रक को खनिज के सुपुर्द कर दिया है, जो मामले की जांच कर रही है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
कबाड़ से भरा पीकप पलटा
अनूपपुर
जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में कबाड़ से भरी एक पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के कारण सड़क पर एक घंटे तक जाम लग गया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को रास्ते से हटवाकर यातायात बहाल किया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजुरी पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम करीब 5:30 बजे जफर इंटरप्राइजेज के पास हुई। यह पिकअप शंकर कबाड़ी की बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन मालिक से कबाड़ से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
समाचार 10
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर नेशनल हाईवे पर आज रात लगभग 11:20 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। दावत होटल के पास, एक ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और रौंदते हुए ट्रक लेकर फरार हो गया।