दुर्गा विसर्जन जुलूस पर मस्जिद के पास पथराव, बेकाबू हुए हालात, ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे किया जाम
शहडोल
जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केशवाही चौकी क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाज़ी की घटना के बाद अब हालात पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है और बड़ी संख्या में लोग स्टेट हाईवे पर उतरकर जाम लगाकर बैठ गए हैं। घटना के समय मस्जिद के पास अज्ञात तत्वों द्वारा किए गए पथराव में तीन महिलाएं घायल हो चुकी हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों का कहना है कि धार्मिक आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था नदारद थी, और यही प्रशासनिक लापरवाही इस स्थिति के लिए जिम्मेदार है।*
स्थानीय नेताओं व ग्रामवासियों ने एक सुर में मांग उठाई है कि पथराव करने वालों की तत्काल पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा। केशवाही मंडल अध्यक्ष शिवम् प्रिंस त्रिपाठी, जनपद उपाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह और बड़ी संख्या में महिलाएं व युवा मौके पर मौजूद हैं। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचने की तैयारी में हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे हाईवे से नहीं हटेंगे। इस बीच आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर पाएगा, या मामला और भड़क सकता है।