खंबे के करंट से केबल कर्मचारी की मौत, किसके आदेश से खंबे पर चढ़कर कर रहा था कार्य
अनूपपुर
जिला मुख्यालय अनूपपुर सामतपुर मंदिर के पास टेलीविजन के केबल को ठीक करने के लिए बिजली के खंभे में चढ़े एक कर्मचारी को करंट लग गया जब उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे तब रास्ते मे उसकी मौत हो गई। इस मौत का जिम्मेदार कौन बिजली विभाग या केबल का ठेकेदार यह जांच का विषय हैं, बिजली के पोल पर चढ़कर काम करने की परमिशन किसने दिया था, बिजली विभाग के किस आदेश के तहत वह कार्य खंबे पर चढ़कर कार्य कर रहा था, अब देखना है कोतवाली पुलिस किसके ऊपर मामला दर्ज करती हैं। केबल कर्मचारी तोष सैनी अमलाई जिला शहडोल का निवासी था। इस लापरवाही से जिसकी जान चली गयी उसके परिवार का अब भरण पोषण कौन करेगा यह बहुत बड़ा सवाल है।
इनका कहना है।
खंबे पर चढ़ने से एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी हैं, इस मामले में जांच के बहुत कार्यवाही की जाएगी।
*अरविंद जैन टीआई कोतवाली अनूपपुर*
इस मामले में जब बिजली विभाग के जेई, एई व डीई को उनके मोबाइल पर कॉल किया गया तो तीनों ने कॉल नही उठाकर इस मामले से बचने का प्रयास किया।