बैंक खातों का लेन देन में उपयोग कर धोखाधडी करने वाले गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

बैंक खातों का लेन देन में उपयोग कर धोखाधडी करने वाले गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस व्दारा बैंक खातों का लेनदेन में उपयोग कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुये रीवा निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अनूपपुर निवासी भास्कर बंजारे ( उम्र 26 वर्ष ) के व्दारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 24.09.2025 को सामतपुर तालाब के पास मिले दो युवक कार्तिकेय पाण्डेय एवं योगेश मिश्रा दोनो निवासी रीवा ने बताया कि वह अनूपपुर में बस स्टैंड के नजदीक होटल एन. के. में रूके हुये हैं और मनी इनवेस्टमेन्ट के लिये केवल बैंक खातों का उपयोग करने देने पर इनवेस्टमेन्ट के लाभ की एक बड़ी हिस्सेदारी का फायदा उठा सकने का विश्वास दिलाया गया। भास्कर बंजारे व्दारा दोनो नवयुवक की बातों पर विश्वास करते हुये अपने यूनियन बैंक आफ इण्डिया,  अनूपपुर के बैंक खाते की जानकारी देने पर खाते में 97, 500 रूपये आ गये जिसका आहरण दोनो आरोपियो ने प्रार्थी से करवाया जाकर रख लिये और दस हजार रूपये अतिरिक्त रूप से प्रार्थी से लेकर भविष्य में लाभ होने का बताया गया। इसी तरह विकाश पटेल निवासी पिपरिया के साथ भी बैंक खाते का उपयोग तक निवेश के नाम पर लाभ का विश्वास दिलाया जाकर धोखाधडी की गई है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र. 476/2025 धारा 318(4),3(5) बी.एन.एस पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई।

टी.आई कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व  में उप निरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक शेख रसीद एवं आरक्षक  अब्दुल कलीम, आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार (सायबर सेल) की टीम के व्दारा अनूपपुर बस स्टेण्ड के नजदीक होटल एन.के. में रुके आरोपी योगेश मिश्रा पिता नागेद्र मिश्रा, उम्र 21 वर्ष निवासी शारदापुरम थाना समान जिला रीवा एवं कार्तिकय पाण्डेय पिता ओमप्रकाश पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम वैकुण्ठपुर थाना सिरमौर जिला रीवा को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के मोबाईल एवं धोखाधड़ी से अर्जित की गई दस हजार रूपये की धनराशि जप्त की गई है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के व्दारा उक्त आरोपियों से की गई पूछताछ के आधार पर कोतवाली थाना की पुलिस टीम इन्दौर भेजी गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget