समाचार 01 फ़ोटो 01
नए तहसील भवन निर्माण व भूमि पूजन, प्रतिनिधि मंडल अपर कलेक्टर से की मुलाकात, रखी मांगे
अनूपपुर
क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षित नए तहसील भवन के निर्माण और भूमि पूजन की प्रक्रिया को लेकर सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर कलेक्टर से मुलाकात कर विषय पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र की जनता की ओर से शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग करते हुए कहा कि वर्तमान में तहसील कार्यालय पुराने भवन में संचालित हो रहा है,जहां पर नए भवन का निर्माण किया जाना है इस भवन को अन्यंत्र ले जाने की बात जिला प्रशासन कर रहा है जिसके लिए प्रतिनिधि मंडल ने कई सुझाव भी दिए ताकि आमजन को सुविधा मिल सके
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि का चयन पूर्व में हो चुका है, किंतु अभी तक भूमि पूजन एवं शिलान्यास की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो सकी है। प्रतिनिधियों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर भूमि पूजन की तिथि शीघ्र तय की जाए, ताकि भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो सके।
अपर कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कलेक्टर साहेब से चर्चा कर प्रस्ताव पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि नागरिकों को सुगम प्रशासनिक सेवाएँ एक सुसज्जित भवन से प्राप्त हों, इसलिए तहसील भवन निर्माण की दिशा में सकारात्मक कदम जल्द उठाए जाएंगे।
प्रतिनिधि मंडल में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। मुलाकात के दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि नया तहसील भवन बनने से न केवल आमजन को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी, बल्कि प्रशासनिक कार्यों की दक्षता में भी वृद्धि होगी।
समापन में प्रतिनिधि मंडल ने अपर कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही भूमि पूजन की तिथि घोषित कर, भवन निर्माण की दिशा में ठोस पहल की जाएगी।
समाचार 02 फ़ोटो 02
प्रलेस की बैठक संपन्न, नवंबर में होगा पुस्तक का विमोचन
अनूपपुर
विगत दिवस प्रलेस अनूपपुर की बैठक, प्रलेस अध्यक्ष गिरीश पटेल के निवास पर संपन्न हुई,इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रलेस का जिला सम्मेलन नवम्बर माह में आयोजित किया जाएगा और इसी कार्यक्रम में प्रलेस अनूपपुर की बहुप्रतीक्षित पुस्तक “गूँज प्रलेस की” का विमोचन भी किया जाएगा। जिला सम्मेलन में अनूपपुर और कोतमा की प्रलेस इकाईयां तो शामिल होंगी ही, साथ ही शहडोल इकाई के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम नवंबर माह की किस तारीख़ को होगा,इसका निर्णय ४ नवंबर की मीटिंग में तय किया जाएगा।मीटिंग के दौरान ही गिरीश पटेल ने अपनी पुस्तक “…तब मैं कविता लिखता हूँ”, प्रलेस के साथियों को भेंट की। इस बैठक में रामनारायण पाण्डेय, पी एस राउत राय, देवव्रत कर, बालगंगाधर सेंगर, मीना सिंह,डॉक्टर असीम मुखर्जी,एडवोकेट संतोष सोनी,रावेंद्रकुमार सिंह भदौरिया, अल्का पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पल्लविका पटेल और गिरीश पटेल शामिल हुए।
समाचार 03 फोटो 03
प्रकरण का निराकरण नही करने पर शासकीय सेवक पर 4500 रुपये का लगा जुर्माना
अनूपपुर
जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने 60 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं को प्राथमिकता में रखते हुए निराकरण समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। सभी तहसीलों के तहसीलदारों एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।
जनसुनवाई में तहसील जैतहरी के ग्राम चोलना निवासी आवेदक शंकर केवट मकान क्षति होने पर क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने के संबंध में शिकायत लेकर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत हुए। कलेक्टर ने आवेदक की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित शासकीय सेवक कमलेश परस्ते पर 4 हजार 500 रुपये की शास्ति अधिरोपित कर शास्ति की राशि प्रतिकर के रूप में संबंधित आवेदक को उपलब्ध कराया।
जनसुनवाई में जनपद पंचायत अनूपपुर (बदरा) के ग्राम बम्हनी निवासी ललन पटेल ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम किरगी निवासी श्यामा साहू ने घर के आंगन में स्थापित विद्युत पोल को हटवाए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम गुवारी निवासी परसादी लाल गोंड़ ने बांध के पानी से फसल नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत रौसरखार निवासी बुद्धराम बैगा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, तहसील कोतमा के ग्राम कुहका निवासी चरकू पनिका ने एसईसीएल द्वारा भूमि अधिग्रहीत किए जाने पर रोजगार दिलवाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत रनईकापा निवासी रामचरण ने भूमि का नक्शा प्रदाय करने तथा अन्य आवेदकों ने लाडली बहना योजना का लाभ दिलाए जाने एवं हाथी द्वारा घर की क्षति होने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।
समाचार 04 फ़ोटो 04
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित, छठ महापर्व का समापन, कोटि तीर्थ पर आस्था, भक्ति व अध्यात्म का अनुपम संगम
अनूपपुर
माँ नर्मदा की पवित्र गोद में अवस्थित अमरकंटक की तपोभूमि आज प्रभात बेला में एक अद्भुत आध्यात्मिक दृश्य की साक्षी बनी। सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा का समापन आज प्रातःकाल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर हुआ। भोर की सुनहरी किरणें जैसे ही नर्मदा तट पर बिखरीं, रामघाट और कोटि तीर्थ घाट श्रद्धा, भक्ति और सौंदर्य से आलोकित हो उठे। तड़के से ही सजी-धजी महिलाएँ पारंपरिक वेशभूषा में, सिर पर डाला लिए, परिवारजनों के साथ घाटों की ओर प्रस्थान करने लगीं।
नर्मदा के पावन जल में खड़ी होकर व्रती माताओं-बहनों ने सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया और परिवार की सुख-समृद्धि, आरोग्यता तथा लोककल्याण की कामना की। पंडित सुरेश द्विवेदी ‘छोटे महाराज’ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन, अर्चन और हवन संपन्न कराया। जैसे ही सूर्यदेव की प्रथम किरण नर्मदा जल में प्रतिबिंबित हुई, पूरा घाट “छठी मईया की जय!” के गगनभेदी जयघोष से गुंजायमान हो उठा। “उग हे सूरज देव भइल भोर भइले...” और “केलवा जरे के बरनिया हो...” जैसे पारंपरिक लोकगीतों की मधुर ध्वनि और मंजीरों की झंकार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
नर्मदा जल में प्रवाहित दीपों की कतारें मानो प्रकाश की स्वर्गीय नदी बनकर बह रही थीं। श्रद्धालु हाथ जोड़कर, प्रणाम मुद्रा में सूर्यदेव से आरोग्य, समृद्धि और कल्याण की याचना कर रहे थे। कोई मौन ध्यान में लीन था, तो कोई हर्षाश्रु से भिगा हुआ — दृश्य अत्यंत भावविभोर कर देने वाला था।
चार दिवसीय छठ व्रत नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और प्रभात अर्घ्य के समापन के साथ आज व्रती महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण किया। व्रत की इस साधना में शुद्धता, संयम और आत्मानुशासन का अनोखा उदाहरण देखने को मिला। पूरे क्षेत्र में लोकगीतों, मंगलगान और प्रसाद वितरण के साथ हर्ष, उल्लास और भक्ति का वातावरण छा गया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख माल लेकर हुए रफूचक्कर, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
शहडोल
जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब फिल्टर प्लांट कॉलोनी जैसी हाई-सिक्योरिटी मानी जाने वाली कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। चोरों ने एरिया क्वालिटी मैनेजर (सेल्स विभाग) अजय रंगेला के घर को निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपये के सोने के जेवरात उड़ा लिए।
दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे अजय रंगेला अपने कार्यालय चले गए थे, उनकी पत्नी जो स्थानीय स्कूल में शिक्षिका हैं, वे भी स्कूल चली गईं, जबकि उनकी बेटी भी उसी वक्त स्कूल चली गई थी। दोपहर तक घर पूरी तरह सूना था। करीब 12:30 बजे काम वाली बाई रोज़ की तरह घर पहुंची,उसने ताला खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाज़ा अंदर से बंद मिला। पहले तो उसे लगा कि घर में कोई मौजूद है, लेकिन जब उसने कई बार आवाज़ देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो उसे संदेह हुआ। उसने तुरंत अजय रंगेला को फोन किया,अजय जैसे ही घर पहुंचे और पिछला दरवाजा खोला, तो उनके होश उड़ गए।
किचन के पीछे का दरवाज़ा टूटा हुआ था, घर बिखरा पड़ा था, अलमारी खुली पड़ी थी और जेवरों से भरा बैग गायब था। चोरों ने बड़ी सफाई से घर में प्रवेश किया और करीब 7 तोला सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए, हालांकि घर में रखी नकदी दूसरे कमरे में होने के कारण सुरक्षित बच गई। हैरत की बात यह है कि यह वारदात अमलाई थाना प्रभारी के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई है।
इतना ही नहीं, फिल्टर प्लांट कॉलोनी शहर की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली कॉलोनियों में से एक है, जहां वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टर और बैंक प्रबंधक जैसे लोग रहते हैं। ऐसे में दिनदहाड़े हुई चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूचना मिलते ही अमलाई पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
आत्महत्या के दुष्प्रेरण के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना प्रभारी कोतमा के पुलिस टीम के नेतृत्व में धारा 108, 3(5) बीएनएस के फरार आरोपी अरविन्द कुमार त्रिपाठी पिता रामलखन त्रिपाठी निवासी ग्राम छुल्हा को कोतमा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
23 अगस्त 2025 को बहोरीलाल साहू पिता छोटेलाल साहू निवासी ग्राम छुल्हा थाना कोतमा के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था । जिस पर थाना कोतमा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया, मर्ग जांच दौरान साक्षियों एवं परिजनो से पूछतांछ पर पाया गया की गांव के रामलखन त्रिपाठी एवं उसके लडके राजेन्द्र त्रिपाठी, अरविन्द त्रिपाठी एवं मृतक अपनी स्वयं की पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या किया है। मर्ग जांच पर उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 108,3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था । दौरान विवेचना 02 आरोपी राजेन्द्र त्रिपाठी एवं गीता साहू की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है। आरोपी अरविन्द त्रिपाठी पिता रामलखन त्रिपाठी निवासी ग्राम छुल्हा का घटना दिनांक से निरन्तर फरार चल रहा था , जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। आरोपी अरविन्द त्रिपाठी को कोतमा पुलिस द्वारा आज दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया हैं।
समाचार 07 फ़ोटो 07
18 हाथियों के झुंड ने फसल को किया बर्बाद, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग एलर्ट
शहडोल
जिले के ब्यौहारी के बाद अब नए हाथियों ने जयसिंहनगर में अपनी दस्तक दे दी है। 18 हाथियों का झुंड ग्रामीण किसानों की फसलों को तबाह कर रहा है।बीते कुछ दिनों से जयसिंहनगर क्षेत्र के कई गांव में हाथियों ने अपना तांडव मचा रखा है, वन विभाग की कई टीमें हाथियों की निगरानी कर रही है। यह हाथी कहा से आए है। अभी विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन यह पूरा क्षेत्र बांधवगढ़ जंगल से जुड़ा हुआ है।
जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के देवरा,कतिरा,जमुनिहा गांव में यह हाथियों का झुंड घूम रहा है। ग्रामीणों के अनुसार हाथियों के झुंड में 18 हाथी शामिल है। खेत में लगी कई एकड़ की फसलों को हाथियों ने बर्बाद किया है।गांवों के आसपास रह रहे लोगों में काफी डर का माहौल है। खेम सिंह स्थानीय किसान ने बताया कि रात में यह हाथी जंगल से निकल कर खेतों में आ जाते है। और खेतों में लगी फसलों को खाते है।
किसानों के मुताबिक अब तक इन हाथियों ने 10 एकड़ से अधिक फसलों को चौपट कर दिया है। हाथियों की दस्तक के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है। वन विभाग की कई टीमें दिन रात इन 18 हाथियों की निगरानी कर रही है। हम आपको बता दें कि अभी ब्यौहारी और देवलौंद में भी जंगली हाथियों का झुंड मौजूद है।जहां खेतों में लगी फसलों के साथ घरों में तोड़ फोड़ हाथी मचा रहे है।
जयसिंहनगर में हाथी धान के फसलों को पूरी तरह रौदतें हुए धान के बालियों को सुड़क लेता है, जिससे किसान बेहद परेशान नजर आ रहे हैं।वन विभाग की ओर से हाथियों को खदेड़ने के लिए,कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिससे ग्राम वासियों एवं किसानों में बेचैनी का माहौल निर्मित हो रहा है।इस संबंध में जब वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश पटेल से संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क ना हो सका।
समाचार 08 फ़ोटो 08
मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे 1 लाख पार, रुपये चुराते 2 चोर हुए सीसीटीवी में हुए कैद
शहडोल
जिले के जयसिंहनगर के अमझोर में स्थित एक निजी कॉलेज के सामने खड़ी बाइक की डिग्गी से एक लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो बदमाश चोरी कर बाइक से भागते नजर आ रहे हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
जिले में चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं, अब दिनदहाड़े चोरी की वारदात को चोर बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। अब एक नया मामला सामने आया है, जो जयसिंहनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार अमझोर में स्थित एक निजी विद्यालय के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे एक लाख रुपये नकद लेकर बदमाश फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में पल्सर मोटरसाइकिल में दो बदमाश कॉलेज के सामने खड़ी मोटरसाइकिल के पास पहुंचते हैं, जिसमें से एक बदमाश अपनी बाइक में ही सवार रहता है और दूसरा कॉलेज के सामने खड़ी बाइक की डिग्गी को तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपये चोरी कर दोनों बदमाश फरार हो जाते हैं।
पुलिस ने बताया कि विनीत पांडे निजी कॉलेज में कर्मचारी हैं। वह बैंक से पैसा निकालकर कॉलेज पहुंचे थे, उन्होंने अपनी बाइक की डिग्गी में ही नकद रुपये रख दिए थे। उसके बाद वह कॉलेज के भीतर गए और चंद मिनट में वह जब बाहर आए तो उनकी मोटरसाइकिल की डिग्गी टूटी हुई थी। नकद रुपये चोरी हो गए थे। उन्होंने घटना के बाद कुछ दूर तक आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी जब तक भाग चुके थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस मामले पर विवेचना शुरू कर दी है। जयसिंहनगर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार में बदमाशों की पहचान करवाई जा रही है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
ट्रक के चपेट में बाइक, 2 युवकों की हुई मौत, दर्दनाक सड़क हादसा
उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर सोमवार शाम तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों के नाम सतीश सिंह और विकास बैगा निवासीं ग्राम कुमुर्द बताये गये हैं। जानकारी के अनुसार सतीश सिंह पिता पप्पू सिंह, विकास बैगा और चमन सिंह पल्सर बाइक क्रमांक एमपी 54 जेडबी 8364 पर पाली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे कैप्सूल ट्रक क्रमांक एमपी 20 जेडएल 5851 ने बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि उसके परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 डायल कर थाने को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और कार्यवाही प्रारंभ की। रात हो जाने के कारण शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है