नए तहसील भवन निर्माण व भूमि पूजन, प्रतिनिधि मंडल अपर कलेक्टर से की मुलाकात, रखी मांगे

नए तहसील भवन निर्माण व भूमि पूजन, प्रतिनिधि मंडल अपर कलेक्टर से की मुलाकात, रखी मांगे


अनूपपुर

क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षित नए तहसील भवन के निर्माण और भूमि पूजन की प्रक्रिया को लेकर सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर कलेक्टर से मुलाकात कर विषय पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र की जनता की ओर से शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग करते हुए कहा कि वर्तमान में तहसील कार्यालय पुराने भवन में संचालित हो रहा है,जहां पर नए भवन का निर्माण किया जाना है इस भवन को अन्यंत्र ले जाने की बात जिला प्रशासन कर रहा है जिसके लिए प्रतिनिधि मंडल  ने कई सुझाव भी दिए ताकि आमजन को  सुविधा मिल सके 

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि का चयन पूर्व में हो चुका है, किंतु अभी तक भूमि पूजन एवं शिलान्यास की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो सकी है। प्रतिनिधियों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर भूमि पूजन की तिथि शीघ्र तय की जाए, ताकि भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो सके।

अपर कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कलेक्टर साहेब से चर्चा कर   प्रस्ताव पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि नागरिकों को सुगम प्रशासनिक सेवाएँ एक सुसज्जित भवन से प्राप्त हों, इसलिए तहसील भवन निर्माण की दिशा में सकारात्मक कदम जल्द उठाए जाएंगे।

प्रतिनिधि मंडल में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। मुलाकात के दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि नया तहसील भवन बनने से न केवल आमजन को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी, बल्कि प्रशासनिक कार्यों की दक्षता में भी वृद्धि होगी।

समापन में प्रतिनिधि मंडल ने अपर कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही भूमि पूजन की तिथि घोषित कर, भवन निर्माण की दिशा में ठोस पहल की जाएगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget