दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख माल लेकर हुए रफूचक्कर, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख माल लेकर हुए रफूचक्कर, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल


शहडोल 

जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब फिल्टर प्लांट कॉलोनी जैसी हाई-सिक्योरिटी मानी जाने वाली कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। चोरों ने एरिया क्वालिटी मैनेजर (सेल्स विभाग) अजय रंगेला के घर को निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपये के सोने के जेवरात उड़ा लिए। 

दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे अजय रंगेला अपने कार्यालय चले गए थे, उनकी पत्नी जो स्थानीय स्कूल में शिक्षिका हैं, वे भी स्कूल चली गईं, जबकि उनकी बेटी भी उसी वक्त स्कूल चली गई थी। दोपहर तक घर पूरी तरह सूना था। करीब 12:30 बजे काम वाली बाई रोज़ की तरह घर पहुंची,उसने ताला खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाज़ा अंदर से बंद मिला। पहले तो उसे लगा कि घर में कोई मौजूद है, लेकिन जब उसने कई बार आवाज़ देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो उसे संदेह हुआ। उसने तुरंत अजय रंगेला को फोन किया,अजय जैसे ही घर पहुंचे और पिछला दरवाजा खोला, तो उनके होश उड़ गए। 

किचन के पीछे का दरवाज़ा टूटा हुआ था, घर बिखरा पड़ा था, अलमारी खुली पड़ी थी और जेवरों से भरा बैग गायब था। चोरों ने बड़ी सफाई से घर में प्रवेश किया और करीब 7 तोला सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए, हालांकि घर में रखी नकदी दूसरे कमरे में होने के कारण सुरक्षित बच गई। हैरत की बात यह है कि यह वारदात अमलाई थाना प्रभारी के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई है।

इतना ही नहीं, फिल्टर प्लांट कॉलोनी शहर की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली कॉलोनियों में से एक है, जहां वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टर और बैंक प्रबंधक जैसे लोग रहते हैं। ऐसे में दिनदहाड़े हुई चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूचना मिलते ही अमलाई पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget