ट्रक के चपेट में बाइक, 2 युवकों की हुई मौत, दर्दनाक सड़क हादसा,
उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर सोमवार शाम तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों के नाम सतीश सिंह और विकास बैगा निवासीं ग्राम कुमुर्द बताये गये हैं। जानकारी के अनुसार सतीश सिंह पिता पप्पू सिंह, विकास बैगा और चमन सिंह पल्सर बाइक क्रमांक एमपी 54 जेडबी 8364 पर पाली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे कैप्सूल ट्रक क्रमांक एमपी 20 जेडएल 5851 ने बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि उसके परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 डायल कर थाने को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और कार्यवाही प्रारंभ की। रात हो जाने के कारण शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।
