बेमौसम बारिश से हुई धान की फसल का सर्वे कराकर किसानों को दी जाए राहत राशि- रामनारायण मिश्रा
शहडोल
जिले में इस बार हुई अच्छी बारिश से जिस तरह धान की अच्छी फसल का अनुमान लगाया जा रहा था, उसी तेजी से धान की फसल पकने के बाद बेमौसम बारिश ने किसानों को तबाही की ओर ले जाकर खड़ा कर दिया है, अचानक मौसम ने मिजाज बदलकर किसानों को न सिर्फ दुखी किया है, बल्कि उन्हें ऋण के गहरे संकट में डाल दिया है, यूं तो कहने को भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के साथ खड़े होने का दावा करती है तो वहीं दूसरी ओर अगर बात की जाए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियो, कर्मचारियों की तो आज तक में किसी ने किसानों की सुध लेने की जरूरत भी महसूस नहीं की, जब इस विषय में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के वर्तमान जिला महामंत्री रामनारायण मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव किसानों के हितार्थ अनेक प्रकार की योजनाएं किसानों के हित में संचालित कर रहे हैं, शीघ्र ही वे किसानो की फसलों का सर्वे करा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ-साथ कई सारी योजनाओं के साथ राहत राशि का लाभ दिलाएंगे, उन्होंने जिले के समस्त स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध किया है कि शीघ्र किसानों का सर्वे कराकर जिले के सभी किसानों के फसलों के हुए नुकसान का राहत राशि दिलाने में सहयोग करें। आपको बता दें रामनारायण मिश्रा किसान मोर्चा जिला महामंत्री जो किसानों के प्रति गंभीर व सदैव संवेदनशील रहते हैं, अब देखने वाली बात यह होगी कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार व मोर्चा मे नेतृत्व करने वाले भाजपा पदाधिकारियो की आवाज में कितना दम है, यह किसानों की राहत राशि ही बताएगी।
