पत्रकार के ऊपर भूमाफिया ने किया हमला, मामला हुआ दर्ज, आरोपी जान से मारने की दे रहे हैं धमकी
अनूपपुर
जिले के जैतहरी नगर मे दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को दशहरा को रात्रि लगभग 09 बजे जब जनसमुदाय दुर्गा मां के चल समारोह एवं दशहरा देखने मे व्यस्त रहें हैं, उसी समय नगर के समाजसेवी एवं पत्रकार महेश प्रजापति जो कि पत्रकारिता के साथ ही साथ धार्मिक प्रवित्ति के है, नवरात्रि मे नौ दिन का उपवास रखते हैं, दशहरा के रात्रि लगभग 9.00 बजे वार्ड नंबर 06 मे स्थित दुर्गा मन्दिर देवी मढिया मे शयन आरती करवा कर अपने घर लौट रहा थे, तभी देवी मढिया से दस कदम दूरी पर घात लगाए बैठा सोहन प्रजापति अचानक महेश के ऊपर पीछे से वार कर दिया जब तक महेश संभल पाता तब तक सोहन प्रजापति महेश को जमीन में गिरा कर मुंह आंख मे वार कर दिया, जोर-जोर से मारने लगा, महेश के चिल्लाने पर देवी मढिया मे उपस्थित मुकेश देवानी, कमलेश ताम्रकार, मूलशंकर गुप्ता ने बीच बचाव करा कर दोनों को अलग किये महेश प्रजापति तत्काल अपने ऊपर घटित घटना के सूचना देने थाने पहुचा, तभी नगर के भू माफिया एंव भृष्टाचारियों ने थाने मे पहुंचे और प्रकरण दर्ज नही होने का पुलिस वालों के ऊपर दबाव बनाने लगे, जिसके दबाव के कारण पुलिस ने साधारण धारा लगाकर कर हमलावर के खिलाफ FIR दर्ज की, हमलावर के खिलाफ पूर्व मे एक वर्ष के भीतर चार बार शान्ति भंग नही होने के पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने पुलिस प्रतिवेदन के आधार पर प्रतिबंधित किये थे, सोहन प्रजापति द्वारा फर्जी रूप से डाक्टरी करता है, जिस पर जिले के कई पत्रकारों मे अपने अपने पत्र एवं शोसल मीडिया के माध्यम से शासन एवं प्रशासन को पूर्व मे कई बार जानकारी भी दी, इसके बावजूद नगर के भूमाफिया एवं भृष्टाचारियों के सह से सोहन प्रजापति द्वारा आये दिन अपराध किया जाता है, घटना के समय के बाद सोहन प्रजापति का पक्ष मे नगर के भूमाफिया मोहित मोटवानी और उसके साथी एवं अन्य कई लोग थाने मे जा कर पत्रकार महेश प्रजापति एवं उसकी पत्नी को रिपोर्ट नही लिखवाने के लिए अनावश्यक दबाव एवं उसकी पत्नी एवं बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे।
पुलिस अधीक्षक से परिवार के लोग ने मांग की है कि महेश प्रजापति के हमलावर एवं उसके सहयोगी साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाने एवं पत्रकार महेश प्रजापति के परिवार को वैधानिक सुरक्षा दिलाया जाए।