दशहरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के पुलिस पर चाकू से हमला से किया हमला, आरोपी हुआ फरार
शहडोल
जिले की पुलिस पर हमला आम हो गया है, अब एक शातिर बदमाश ने पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया। घटना धनपुरी थाना क्षेत्र में हुई है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रैली में शामिल एक बदमाश युवक अपने पास चाकू रखा हुआ था। तभी ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी को इसकी भनक लग गई, जिसे पुलिस कर्मी ने पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर मौके से भाग निकला। अब पुलिस ने आरोपी पर कई धाराओं में केश दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार धनपुरी थाना क्षेत्र के ज्वालामुखी मंदिर मार्ग में एक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकल रहा था। जुलूस में बदमाश संतबीर रजक शामिल था, जो अपने पास चाकू रखा हुआ था।आयोजक समिति के लोगों ने युवक के पास चाकू देख ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी जयप्रकाश शीराम को इसकी जानकारी दी। आरक्षक धनपुरी थाने में पदस्थ है और वह रैली जुलूस की सुरक्षा में तैनात था। आयोजक समिति के द्वारा जब आर को बताया गया कि एक युवक जुलूस में शामिल है और वह अपने पास चाकू रखा हुआ है। तब आर मौके पर पहुंचा और बदमाश को पकड़ने की कोशिश। तभी आरोपी संत वीर रजक ने आरक्षक पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग निकला।
आरक्षक जयप्रकाश शीराम के सर में चाकू लगी है। जिससे वह घायल हुआ है।घटना के बाद मौके पर अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और लोगों की मदद से घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं धनपुरी पुलिस ने मामले पर आरोपी संतबीर रजक पर आरक्षक को जान से मारने का प्रयास एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।आरोपी संतबीर रजक शहडोल का निवाशी बताया गया है। और वह एक निगरानी सुदा बदमाश है। उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह ने कहा आर के सर में चाकू लगी है। हालात स्थिर है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। मामला दर्ज कर तलाश जारी है।