दरवाजा तोड़कर घर पर में घुसे चोर, 15 लाख की चोरी, थाना में नही लिखी रिपोर्ट, एसपी से हुई शिकायत

दरवाजा तोड़कर घर पर में घुसे चोर, 15 लाख की चोरी, थाना में नही लिखी रिपोर्ट, एसपी से हुई शिकायत


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत दशहरा देखने गए परिवार के घर पर चोरों ने धावा बोलकर लाखों की संपत्ति पार कर दी। वार्ड नंबर 11 सेमारी रोड निवासी विवेक कुमार नामदेव परिवार के साथ विजयदशमी देखने गए थे। इस दौरान घर खाली था और इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने करीब 15 लाख रुपए से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

मकान मालिक और पड़ोसियों का कहना है कि चोर काफी समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही परिवार दशहरा देखने निकला, चोरों ने लोहे की सब्बल से दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसकर। दो घंटे के भीतर ही पूरा घर खंगाल डाला। वारदात के बाद चोरी में इस्तेमाल किया गया औजार घर में ही छोड़ गए।

परिवार जब दशहरा देखकर घर पहुंचा तो नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। आलमारी और बक्से टूटे पड़े थे, कीमती गहने और नगदी गायब थी। पीड़ित ने तुरंत थाना ब्यौहारी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराना चाहा, लेकिन वहां से उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि थाने में कोई ऑपरेटर नहीं है, बाद में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

थाने की बेरुखी से आहत परिवार मजबूर होकर 110 किलोमीटर दूर शहडोल जिला मुख्यालय पहुंचा और पुलिस अधीक्षक से मिलकर गुहार लगाई, तब जाकर शिकायत दर्ज की गई। त्योहारी सीजन में चोरी वारदात और थाने की उदासीनता से जनता में आक्रोश है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर थाना स्तर पर ही रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी तो आम आदमी न्याय के लिए भटकता ही रहेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget