पीकप से अवैध लकड़ी का किया जा रहा था परिवहन, वन विभाग ने किया जप्त
अनूपपुर
वनविभाग द्वारा बडहर से किरर मार्ग पर विगत रात एक पिकप को अवैध रुप से लकडियो लाद कर अवैध परिवहन करने की सूचना पर जप्त कर कार्यवाही की है, अवैध परिवहन की जा रही लकड़ी खैर (कत्था) प्रजाति की बताई गई है।
इस संबंध में परिक्षेत्र सहायक किरर रिचर्ड रेगी राव ने बताया कि विगत रात मुखविर से इस आशय की सूचना प्राप्त की एक पिकप वाहन में लकड़ी का अवैधानिक रूप से बिना किसी दस्तावेज़ के परिवहन किया जा रहा है, सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए अधिकारियों निर्देश पर वनरक्षक किरर हरिशंकर महरा, वनरक्षक बडहर हरिनारायण पटेल एवं वन चौकी किरर के स्टाफ वनपाल रामेश्वर दास बैगा एवं अन्य को लेकर नाकाबंदी की गई, इस दौरान पिकप बडहर एवं किरर मार्ग के मध्य सिद्धबाबा के पास दिखने पर पास में पहुंचकर तलाशी लिए जाने पर वाहन चालक एवं अन्य कोई व्यक्ति नहीं मिला पिकप वाहन में खैर (कत्था) प्रजाति का लगभग दो चट्टा लकड़ी का होना पाया गया, जिसे वनचौकी परिसर किरर लगाकर खड़ा कर अज्ञात के विरुद्ध अवैध परिवहन का वन अपराध दर्ज किया गया है।
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि विगत दो माह से अनूपपुर जिले के बडहर, अकुआ, डिडवापानी, पटपरहा शहडोल जिले के खोह ग्रामों सहित अनेको ग्रामीण क्षेत्रों में लकड़ी के ठेकेदारों द्वारा बगैर किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति प्राप्त किए बिना राजस्व के निजी पट्टाधारक जनजातीय समुदाय के भोले भाले ग्रामीणो से संपर्क कर कम कीमत में खैर (कत्था) प्रजाति के हरे भरे वृक्षों को खरीद कर मशीनों से काट कर अवैधानिक रूप से रात के समय परिवहन किया जा रहा है।