समाचार 01 फ़ोटो 01
न्यायधीश के घर पथराव कर हमला करने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार, टीआई हुए लाइन अटैच
*वकीलो में आक्रोश सौपा ज्ञापन*
अनूपपुर
कोतमा न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छाबड़ा के घर पर अज्ञात आरोपियों द्वारा पथराव, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस घटना से भालूमाड़ा क्षेत्र में कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। घटना के बाद न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता संघ सहित स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने कहा कि जब न्यायाधीश ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रियांशु सिंह उर्फ जैगुआर (25 वर्ष) पिता मनोज सिंह निवासी हालो ब्लॉक वार्ड 17, देवेंद्र केवट उर्फ सोनू (23 वर्ष) पिता रामनिवास केवट निवासी वार्ड 16, एवं मनीकेश सिंह (19 वर्ष) पिता नागेंद्र सिंह शामिल हैं। तीनों आरोपियों से पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि मुख्य आरोपी प्रियांशु सिंह थाना क्षेत्र का आदतन बदमाश है, जिसके विरुद्ध पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और हाल ही में वह जेल से छूटकर आया है।
इस गंभीर घटना की जानकारी मिलते ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल प्रधान तथा न्यायाधीश अनुपपुर सहित अन्य न्यायिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी लेकर डीआईजी सविता सुहाने को दी। डीआईजी ने तत्काल आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए तथा न्यायाधीशों के आवास पर सुरक्षा बल तैनात करने और गश्त बढ़ाने के आदेश जारी किए।
घटना को लेकर अधिवक्ता संघ ने भी कड़ी नाराजगी जताई है। रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है संघ ने मांग की है कि न्यायिक अधिकारी पर हमला करने वाले आरोपियों पर जिला बदर की कार्रवाई करते हुए एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया जाए। प्रमोद वर्मा पुलिस महानिरीक्षक शहडोल ने अपराध पर नियंत्रण की कमी परिलक्षित होने पर थाना भालूमाड़ा प्रभारी संजय खालको को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
कोतमा में कार्यरत व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक, अमनदीप सिंह छाबड़ा के निवास स्थान पर पत्थरबाजी और आपत्तिजनक व्यवहार की घटना के विरोध में कोतमा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश सोनी एडवोकेट ने बताया कि अधिवक्ताओं ने कड़ा रुख अपनाया है। अधिवक्ता संघ ने 27 अक्टूबर को बैठक कर सर्वसम्मति से तहसील न्यायालय कोतमा परिसर में कार्यरत सभी अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है।
*वकीलो में आक्रोश सौपा ज्ञापन*
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए, अधिवक्ता संघ ने 27 अक्टूबर को महामहिम राज्यपाल को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), कोतमा के माध्यम से प्रेषित किया है। ज्ञापन में न्यायाधीश के खिलाफ निंदा, न्यायालयीन कार्य से आज 27 अक्टूबर को विरत रहने की सूचना और आरोपीगणों के विरुद्ध कड़ी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की मांग। न्यायाधीशगण एवं न्यायालयीन कार्य में संलग्न सभी व्यक्तियों की सुरक्षा हेतु कठोर उपाय करने की मांग। न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस की नियमित गश्त, सीसीटीवी कैमरे, एवं अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
लोक आस्था का महापर्व छठ, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया पहला अर्घ्य, श्रद्धा में डूबा कोयलांचल
*36 घंटे का निर्जला उपवास*
अनूपपुर
जिले के कोतमा में लोक आस्था का महापर्व छठ आज अपने तीसरे और सबसे महत्वपूर्ण दिन, 'संध्या अर्घ्य' के साथ पूरे कोयलांचल क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति के शिखर पर पहुँच गया है। कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि पर आज व्रतधारी (छठव्रती) डूबते हुए सूर्य देव को पहला अर्घ्य अर्पित किए, जिसके लिए सभी छठ घाटों पर तैयारियां पूरी हो चुकी थी और लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े।
नहाय-खाय (25 अक्टूबर) और खरना (26 अक्टूबर) के बाद, आज छठव्रतियों का 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास जारी है। इस दौरान व्रतधारी पूर्ण पवित्रता और आत्मसंयम के साथ छठी मैया और भगवान सूर्य की आराधना में लीन रहे। घाटों पर छठ के पारंपरिक लोकगीत गूंजते रहे, जिससे पूरे वातावरण में एक अद्भुत और अलौकिक ऊर्जा का संचार हुआ।
घाटों पर दिखा आस्था का सैलाब कोतमा, बिजुरी, भालूमाड़ा जमुना कॉलरी सहित समूचे कोयलांचल क्षेत्र के प्रमुख छठ घाटों, जैसे केवई नदी तट, शिव सागर धाम कोतमा वार्ड क्रमांक पांच, बिजुरी सूर्य देव मंदिर देवी तालाब वार्ड क्रमांक 9 और विभिन्न तालाबों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। स्थानीय पूजा समितियों और प्रशासन ने मिलकर घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, और व्रतियों के लिए रास्ते को सुगम बनाने का कार्य युद्धस्तर पर किया था। सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए गोताखोरों व चिकित्सा दल को भी अलर्ट पर रखा गया था।
शाम सूर्यास्त के समय (क्षेत्रानुसार लगभग 05:15 बजे से 05:30 बजे तक), छठव्रती नदी या तालाब के पवित्र जल में खड़े होकर, बांस के सूप (दौरा) में फल, ठेकुआ, गन्ना, नारियल, और अन्य पारंपरिक प्रसाद रखकर भगवान भास्कर को दूध और जल से अर्घ्य देंगे। यह अर्घ्य सूर्य देव के प्रति आभार प्रकट करने और संतान की सुख-समृद्धि व दीर्घायु की कामना के लिए अर्घ्य दिया गया।
प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद नगर पालिका परिषद कोतमा अध्यक्ष अजय सराफ, नगर पालिका परिषद पसान अध्यक्ष राम अवध सिंह, नगर पालिका परिषद बिजुरी अध्यक्ष सहबिन पनिका, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा प्रदीप झरिया बिजुरी पवन साहू पसान शशांक आर्मी ने श्रद्धालुओं से घाटों पर विशेष सावधानी बरतने और प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने की अपील की थी। कोतमा में मुन्ना तिवारी द्वारा अपने परिजनों के साथ शिव सागर धाम में पहुंचकर छठ पर्व का पूजा अर्चना किया,विशेष रूप से गहरे पानी में जाने से बचने और बच्चों पर नज़र रखने के निर्देश दिए गए थे।
छठ महापर्व का समापन आज मंगलवार 28 अक्टूबर 2025 को उदयमान सूर्य (उषा अर्घ्य) को अर्घ्य देने के साथ होगा। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे के अपने कठोर व्रत का पारण करेंगे, जिसके बाद यह चार दिवसीय अनुष्ठान पूर्ण होगा।
समाचार 03 फ़ोटो 03
पत्नी के निधन पर पति को मिली आर्थिक राहत पीएम जीवन ज्योति बीमा से मिला 2 लाख का चेक
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा ने एक बार फिर यह साबित किया है कि बैंक केवल आर्थिक संस्था नहीं, बल्कि आम जन के जीवन में सहयोगी की भूमिका निभा रही है। समीपवर्ती ग्राम जोहिला बांध (पोड़की) निवासी मार्तंड सिंह को उनकी धर्मपत्नी श्रीमती भगवती बाई सिंह के निधन के बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत ₹2 लाख की बीमा राशि का चेक सौंपा गया।
भगवती बाई सिंह ने अपने जीवनकाल में भारतीय स्टेट बैंक अमरकंटक शाखा में खाता खुलवाकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) दोनों का प्रीमियम नियमित रूप से जमा कराया था। उनका मानना था कि भविष्य में यदि कोई आकस्मिक स्थिति उत्पन्न हो, तो परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके। सितंबर 2025 में भगवती बाई सिंह के आकस्मिक निधन के बाद उनके पति मार्तंड सिंह ने बैंक से संपर्क कर बीमा दावा प्रस्तुत किया।
शाखा प्रबंधक श्री गौरव उपाध्याय ने बताया कि मृतका के खाते से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों को विधिवत एकत्र कर वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया। परीक्षण और अनुमोदन के उपरांत लगभग डेढ़ माह के भीतर बीमा दावा स्वीकृत हुआ और ₹2 लाख की राशि लाभार्थी मार्तंड सिंह के खाते में जमा कर दी गई।
समाचार 04 फ़ोटो 04
मालगाड़ी में हुआ जोरदार धमाका, स्टेशन से गुजर रही थी गाड़ी, घंटो प्रभावित रही यात्री ट्रेन
अनूपपुर
जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन से सोमवार की सुबह गुजर रही थी मालगाड़ी से एक बड़ा हादसा टल गया। अम्बिकापुर से कटनी की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी में अचानक आग उठने लगी जिससे हाई टेंशन लाइन छू जाने से जोरदार धमाका के साथ चिंगारियां निकलने लगी। इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रेनें बाधित हुईं। इस घटना के बाद अधिकारी जांच की बात कह रहें हैं।
अम्बिकापुर से कटनी की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी अनूपपुर रेलवे स्टेशन में अचानक आग उठने लगी जिससे हाई टेंशन लाइन छू जाने से जोरदार धमाका के साथ चिंगारियां निकलने लगी। इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रेनें बाधित हुईं। इस दौरान जैतहरी, छुलहा और मौहरी रेलवे स्टेशनों पर कई ट्रेनों को रोका गया। घटना के समय प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रीवा-चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी और यात्री भी आवागमन कर रहे था। मालगाड़ी दूसरी पटरी पर थी, जिससे कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि विस्फोट इतना भयानक था कि काफी देर तक ट्रेन से चिंगारियां निकलती रहीं। रेलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मालगाड़ी को प्लेटफॉर्म नंबर 4 के अतिरिक्त यार्ड में खड़ा कर दिया। घटना के बाद भी कुछ चिंगारियां निकलती देखी गईं और स्टेशन परिसर में बिजली के तार टूटकर पटरी पर गिर गए। जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया था।
वहीं एआरएम आर एस मोहंती ने बताया कि मालगाड़ी अंबिकापुर से कोयला लेकर कटनी की तरफ जा रही थी। गाड़ी ओवरलोड होकर यार्ड से कैसे निकली, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल, लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है। हादसे के बाद बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को जैतहरी रेलवे स्टेशन पर रोका गया था। इसे एक नंबर प्लेटफार्म से एक घंटे की देरी से रवाना किया जा सका। रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस को अनूपपुर में ही एक घंटे तक खड़ा रखा गया। 3 मालगाड़ियां जैतहरी और अमलई में रोकी गई थीं।
समाचार 05 फ़ोटो 05
पत्नी के मायके से नही आई, गुस्साए पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,6 माह पहले हुआ थी शादी
शहडोल
जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने केवल इस लिए फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया की उसकी पत्नी मायके से आने को तैयार नहीं थी। और उसे बुलाने युवक उसके घर गया लेकिन जब वह नहीं आई तो युवक ने गुस्से में आ कर अपने घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि जैतपुर थाना क्षेत्र शाही गांव निवाशी युवक रामफल सिंह गोड पिता अमर सिंह (22)ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने बताया कि युवक ने घर ने फांसी लगाई है।घर के लोगों ने जब उसे फांसी के फंदे में लटकता देखा तो फंदा कटा लेकिन जब तक देर हो चुकी थी।घटना के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि रामफल सिंह की शादी इसी साल के मई माह में पास के गांव में हुई थी,पत्नी शादी के बाद ससुराल आई, और लगभग एक महीने रहने के बाद वह अपने मायके चली गई।उसके बाद से वह दोबारा ससुराल नहीं आ रही थी, जिससे रामफल काफी परेशान रहता था, युवक अपनी पत्नी को लेने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ तीन दिन पहले वहां पहुंचा था, लेकिन मायके से पत्नी आने को तैयार नहीं थी, जिसके बाद से वह परेशान रहने लगा और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। थाना प्रभारी जिया उल हक ने कहा कि मामले मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि युवक की पत्नी मायके से नहीं आ रही थी, जिससे वह परेशान रहता था, परिजनों के बयान दर्ज किए हैं,जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
समाचार 06 फ़ोटो 06
अस्पताल के रसोई में लटका ताला, व्यापारियों ने उधार देने से किया मना, मरीजो को नही मिल रहा भोजन व नास्ता
उमरिया
जिले के विकास खंड पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली में स्वास्थ्य सुविधाओं के गडबड झाले की शिकायतें तो आम हो चुकी है, अब मामला मरीजों को मिलने वाले चाय नाश्ता और भोजन तक पहुँच गया है , बताया जाता है कि पिछले एक पखवाड़े से रसोई घर में ताला लटक रहा है और स्वास्थ्य अमले के जिम्मेदार अधिकारी इस बात से अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ चैन की नींद सो गया है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की रसोई में ताला लटकने के पीछे जिन व्यापारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की रसोई के लिए सामग्री प्रदान किया है ,उन व्यापारियों के लाखों रूपयों के देयकों का भुगतान वर्षों से लटके हुए हैं जिस वजह से व्यापारियों ने उधारी में सामग्री देने से इंकार किया और उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की रसोई में ताला लटकने के लिए मजबूर हो गया है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली के रसोई घर में ताला लगने से अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सबब बन कर रह गया है । रसोई घर में मरीजों के भोजन बंद होने की खबर पर सच्चाई जानने के लिए अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने पर प्रसुति वार्ड में दाखिल राधा बाई मुदरिया निवासी ने बताया कि सुबह से न तो चाय मिली , नाश्ता और भोजन की बात तो दूर की कौड़ी बनी हुई है । इसी वार्ड में भर्ती कुसुम सिंह पाली निवासी ने भी अस्पताल प्रबंधन की इसी रवैया का दुखड़ा रोते दिखी। इसी तरह जनरल वार्ड में भर्ती ज्योति सिंह ने अपनी बात रखते हुए चाय, नाश्ता और भोजन कुछ न मिलने की बात बतलायी ।
विदित होवे की मध्यप्रदेश की यशस्वी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जन कल्याण के लिए खजाना खोल कर रखा हुआ है फिर गरीब मरीजो के मुंह का निवाला छीनने का जो घिनौना खेल रही है उसकी सर्वथा निंदा की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली के रसोई घर में ताला लटकने की घटना ने इस मद में हुये आर्थिक गड़बड़ी को उजागर करके रख दिया है ।जानकर सूत्र बतलाते हैं कि अस्पताल में भोजन व्यवस्था के लिए शासन द्वारा अग्रिम रूप से लाखों रूपयों की राशि आंबटित की जाती है , फिर आज यह दिन देखना निश्चित ही एक बड़े घोटाले की तरफ इशारा करता है । अस्पताल में भोजन सामग्री प्रदान करने वाले एक व्यापारी ने बताया कि हमारा लाखों का देयक एक साल से रूका हुआ है और जब भुगतान की बात कही जाती है तो दस प्रतिशत कमीशन की मांग की जाती है ,आज व्यापार में व्यापक स्तर पर प्रतिस्पर्धा है जिसमें इतनी बचत नहीं होती की अधिकारियों के मनमर्जी के मुताबिक उनकी मुराद पूरी की जा सके । इसी कमीशन खोरी के चक्कर में न देयकों का भुगतान किया जा रहा और न भोजन मरीजों को मिल पा रहा । आखिर कार गरीब मरीजो के हक में डाला जाने वाला डाका पर कब रोक लगेगी ,यह सवाल हर एक के मस्तिष्क में छाया हुआ है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर अमरकंटक में होगा भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम- कलेक्टर
अनूपपुर
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि 1 नवंबर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अनूपपुर जिले में वृहद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह एकलव्य आवासीय विद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में आयोजित होगा, जहां स्थापना दिवस पर विविध सांस्कृतिक समारोह संपन्न किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सांयकालीन दीपोत्सव कार्यक्रम अमरकंटक स्थित नर्मदा घाट के उत्तर तट पर 51,000 दीपों की अलौकिक रोशनी के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा, जो जिले की आस्था, एकता और गौरव का प्रतीक होगा। कलेक्टर श्री पंचोली ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दीपोत्सव कार्यक्रम की सभी तैयारियां योजनाबद्ध ढंग से की जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यवस्था के लिए सेक्टरवार टीमें गठित कर जिम्मेदारियां सुनिश्चित की जाएं, ताकि आयोजन आकर्षक और सफल रूप से संपन्न हो। कलेक्टर श्री पंचोली कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक को अमरकंटक में बेहतर साफ सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सभी शासकीय भवनों एवं कार्यालयों में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस प्रदेशवासियों के लिए गर्व और उत्सव का अवसर है, अतः सभी कार्यालयों एवं शासकीय परिसरों को आकर्षक रूप से सजाया जाए ताकि वातावरण में उत्सव की भावना झलके। कलेक्टर ने कहा सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हुए कार्यक्रमों में प्राथमिकता के आधार पर भागीदारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर स्थापना दिवस को उत्साह, एकता और प्रशासनिक दक्षता का प्रतीक बनाने का आव्हान किया।
समाचार 08 फ़ोटो 08
जमीन पर गड़े धन को खोदकर चोर हुए रफू चक्कर, नगद सोना, चांदी समेत 6 लाख की चोरी
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीन में गड़े लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर लेकर अज्ञात बदमाश फरार हो गए हैं। यह वारदात एक किसान के घर में तब हुई, जब किसान धान की गहाई के लिए दूसरे गांव परिवार के साथ गया था। लौटा तो उसके घर चोरी हो चुकी थी। इसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खारी गांव में चोरी की वारदात हुई है। पीड़ित बृजेश जैसवाल के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह दूसरे गांव परिवार को लेकर धान की गहाई करने गया था, जब वह लौटा तो उसके घर का ताला टूटा था और अंदर जमीन में गड़े जेवर और नकद रुपये गायब थे।
पीड़ित के अनुसार चोरी से बचने हमने पूजा वाले कमरे में सोने चांदी के गहने जमीन में गाड़कर रखे थे, जिसमें सोने के जेवर लगभग दो तोला और चांदी के जेवर जिसका वजन दो किलो था। जिसे चोरों ने चोरी कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि बीते दिनों जमीन में गड़े गहने से मेरी पत्नी ने दूसरे गांव जाने के पहले उससे पायल निकली थी, जिसके बाद उसके ऊपर मिट्टी की छबाई करने के बाद उस पर पुताई नहीं की थी। घर में घुसे चोरों ने उस जगह को देखकर उसे खोदकर जेवर चोरी कर लिया है। बृजेश ने यह भी बताया कि हमने बीते दिनों घर की भैंस बेची थी, जिसका पैसा भी उसमें एक लाख 25 हजार रखा था। उसे भी चोर अपने साथ ले गए हैं। पीड़ित के अनुसार उसके घर लगभग 6 लाख की चोरी हुई है। उप निरीक्षक मोहन पड़वार ने कहा मामले की शिकायत पर हमने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।