गिरफ्तारी के दौरान युवक की पिटाई, एसपी ने चार को लाइन हाजिर किया
शहडोल
बीते दिनों केशवाही में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान एक विशेष स्थान पर जब जुलूस पहुंचा तो उसमें पत्थरबाजी की घटना हुई। इस घटना में तीन महिलाओं को चोट आई थी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। घटना के सुबह लोग इकट्ठा हो गए और नगर बंद कर पत्थरबाजी की घटना का विरोध करने लगे, तभी विरोध कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की करते हुए पुलिस से झड़प की थी। इस मामले पर पुलिस ने 10 लोगों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया था। गिरफ्तारी के दौरान एक युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया था।
वीडियो में चौकी केशवाही में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर पांडे, रामनरेश यादव, मलीकंठ यादव, मनोज दिखाई दे रहे थे। युवक की गिरफ्तारी के दौरान उसे वाहन में बैठाते समय पुलिसकर्मी उसे पीटते हुए नजर आए थे। घटना का वीडियो किसी शख्स ने बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल किया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और चारों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।