समाचार 01 फ़ोटो 01

बाबू ने डाली सीएम हेल्पलाइन में फर्जी रिपोर्ट, खेल मैदान में घोटाला का मामला, अधिकारी ने नही की जाँच 

अनूपपुर

जिले के जनपद पंचायत जैतहरी की ग्राम पंचायत सिंघौरा में खेल मैदान समतलीकरण में कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इस मामले में सीएम हेल्पलाइन में एक झूठी जांच रिपोर्ट दाखिल कर शिकायत को बंद कर दिया गया। पंचायत समन्वय अधिकारी हेमंत पैकरा ने दावा किया है कि उन्होंने कोई जांच नहीं की और उनके नाम का दुरुपयोग किया गया है।

वर्ष 2023-24 में माध्यमिक विद्यालय परिसर में खेल मैदान के समतलीकरण के लिए 2 लाख 5 हजार रुपए स्वीकृत किए गए थे। शिकायतकर्ता राजेश यादव का आरोप है कि पंचायत द्वारा न तो वास्तव में समतलीकरण कराया गया और न ही मुरम डलवाई गई। राजेश यादव ने 28 सितंबर 2025 को इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की थी।

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद, जांच का प्रतिवेदन जनपद पंचायत जैतहरी के पंचायत समन्वय अधिकारी हेमंत पैकरा के नाम से प्रस्तुत किया गया। इस प्रतिवेदन में शिकायतकर्ता के आरोपों को झूठा बताया गया और यह भी दर्शाया गया कि मास्टर रोल आवास योजना एवं खेल तालाब निर्माण कार्य में प्रदर्शित हो रहे हैं।

हालांकि, जब हेमंत पैकरा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें सीएम हेल्पलाइन की कोई शिकायत मिली ही नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद पंचायत के एक बाबू ने मनमाने ढंग से उनका नाम जांच अधिकारी के रूप में इस्तेमाल कर झूठा प्रतिवेदन दिया है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

6 वर्षीय मासूम बलिका से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के राजेंद्र ग्राम थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना को पड़ोस में रहने वाले 15 साल के नाबालिग लड़के ने अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

राजेंद्र ग्राम एसडीओपी नवीन तिवारी के मुताबिक, घटना 7 अक्टूबर की शाम की है। बच्ची अपने घर से कुछ दूर आरोपी के घर के पास खेल रही थी, तभी आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और वहां दुष्कर्म किया।

आरोपी के घर से निकलने के बाद बच्ची जब अपने घर पहुंची तो वह दर्द में थी। उसके कपड़ों और शरीर पर खून लगा हुआ था। बच्ची की मां ने यह देखकर उससे पूछा, जिसके बाद बच्ची ने पूरी घटना मां को बताई। परिजनों ने तत्काल डायल 112 पर इसकी शिकायत की।

इसके बाद बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की जानकारी मिलने पर डीआईजी सविता सुहाने अनूपपुर पहुंचीं और अस्पताल में भर्ती बच्ची का हालचाल जाना।

समाचार 03 फ़ोटो 03

नर्स से इलाज के दौरान अस्पताल में छेड़छाड़, मामला हुआ दर्ज, आरोपी हुआ फरार

शहडोल

जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के एक सरकारी अस्पताल में नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, घटना उस समय हुई जब आरोपी सड़क हादसे में घायल हुआ और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा, जहां ड्यूटी में तैनात नर्स के साथ उसने छेड़छाड़ की है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि सरकारी अस्पताल में तैनात एक नर्स के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी राजेश बैस पिता रामकरण सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था, जिसे मामूली चोट आई थी,जिसका उपचार कराने वह अस्पताल आया, तभी नर्स किसी दूसरे मरीज को इंजेक्शन लगा रही थी, आरोपी बगल में खड़ा था, और उसने उसी समय नर्स से छेड़छाड़ की है।

घटना के बाद नर्स ने आस पास मौजूद लोगों को आवाज लगा कर बुलाया, तो आरोपी मौके से भाग निकला,घटना के बाद परिजनों को महिला नर्स ने इसकी जानकारी दी। जिस पर परिजन महिला के साथ थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज करवाई,मामले में पुलिस ने आरोपी पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।घटना के बाद से आरोपी फरार है।

थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया आरोपी राजेश बैस सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल उपचार कराने पहुंचा था, तब महिला नर्स किसी दूसरे मरीज का इलाज कर रही थी, उसी दौरान घटना घटी है। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है।हमने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर, उसकी तलाश शुरू की है।घटना के बाद से आरोपी फरार है। जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

समाचार 04 फ़ोटो 04

नहीं थम रहा है खैर के पेड़ों का कत्लेआम,ग्रामीणों ने रोकी कटाई, प्रशासन ने की जप्ती की कार्यवाही

अनूपपुर

अनूपपुर तहसील अंतर्गत अगरियानार गांव के चंदहाटोला में सोमवार को लकड़ी के ठेकेदार द्वारा मध्यप्रदेश शासन की शासकीय भूमि में लगे खैर (कत्था)प्रजाति के चार पेड़ों का कत्लेआम करते देख ग्रामीणों ने रोकते हुए प्रशासन को जानकारी दी जिस पर सरपंच,वनरक्षक एवं पटवारी की उपस्थिति में जप्ती की कार्यवाही की गई इस दौरान पेड़ काटने वाले लोग मौके से भाग गए।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुर के राजस्व ग्राम अगरियानार के चंदहाटोला में स्कूल के पीछे स्थित मध्यप्रदेश शासन की राजस्व की भूमि पर वर्षों पूर्व से लगे चार नग खैर (कत्था) के हरे तथा ऊंचे पेड़ों को लकड़ी के ठेकेदार द्वारा बिना किसी अनुमति एवं जानकारी के मशीनों के माध्यम से काटे जाने को देखकर ग्रामीणों ने रोकते हुए अनूपपुर तहसीलदार ईश्वर प्रधान को अवगत कराए जाने पर ग्राम पंचायत लखनपुर सरपंच रामकुमार कोल,उपसरपंच धन्नूलाल पटेल,वनरक्षक हरि नारायण पटेल,हल्का पटवारी मनीता कोल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की उपस्थिति में अवैधानिक रूप से काटे गए चार नग खैर (कत्था) के पेड़ों की जप्ती पंचनामा बनाते हुए ग्राम पंचायत को सुरक्षा की दृष्टि से सुपुर्द किया गया मशीन से खैर के पेड़ों को काटने वाले लोग मौके से भाग गए।

विदित है कि अनूपपुर तहसील के आने को ग्रामों में लकड़ी के कुछ व्यापारी बिना किसी अनुमति/दस्तावेज के ग्रामीणों से  कम दामों में खरीद कर खैर एवं अन्य प्रजाति के हरे एवं बड़े,ऊंचे  पेडो का व्यापार कर रहे हैं जो शासकीय भूमि में भी लगे पेड़ों को भी नहीं छोड़ रहे हैं, कुछ दिन पहले वनविभाग द्वारा बड़हर से किरर मार्ग पर खैर(कत्था) की लकड़ी का अवैधानिक रूप से परिवहन करते एक पिकप को जप्त कर कार्यवाही की रही है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टीवी व मोटरसाइकिल जप्त

अनूपपुर

जिले के थाना रामनगर पुलिस को चोरी के मामले में मिली सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार, 02 नग LED टी.वी. एवं चोरी में प्रयुक्त बाइक (50 हज़ार का मशरूका) बरामद की है

जिले के थाना रामनगर पुलिस को चोरी के मामले में एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। अजय जायसवाल पिता मिठाई लाल जायसवाल उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06, गोपाल पण्डाल भगत चौक, रामनगर ने थाना रामनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि 17 अगस्त 2025 को रात्रि लगभग 10:30 बजे वह अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का सटर बंद कर घर चला गया था। अगले दिन 18 अगस्त 2025 को जब उसने दुकान खोली तो पाया कि दुकान की सीट तोड़कर अंदर रखा सामान  03 नग 42 इंच मोंटेक्स कम्पनी टी.वी. एवं 02 नग 24 इंच कोनिक कम्पनी टी.वी. अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं |

रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 224/25 धारा 331(4), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्राप्त मुखबिर सूचना पर पुलिस ने आरोपी रघुवीर साहू उर्फ लाला पिता होरीलाल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी थाना कोतमा को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपी ने अपने साथी ललन साहू पिता राममिलन साहू निवासी ग्राम गढ़ी के साथ मिलकर बाइक क्र. MP 65 MC 7679 से चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी रघुवीर साहू से उसके हिस्से की चोरी की गई 02 नग LED टी.वी. एवं चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। सह-आरोपी ललन साहू फरार है, जिसकी तलाश की जा कर शेष मशरूका बरामद की जाएगी ।

समाचार 06 फ़ोटो 06

पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समाचार

जिले के थाना प्रभारी थाना करनपठार के चौकी सरई में दर्ज देहाती मर्ग इन्टीमेशन मर्ग क्र. 0/25 धारा 194 बी. एन. एस. एस. एव देहाती नालसी अप. क्र. 0/25 धारा - 103(1) बी. एन. एस. बाद थाना करनपठार में दर्ज असल अप. क्र. 282/25 धारा 103(1) बी. एन. एस. के घटना का सूचना वरिष्ट अधिकारियो को देते हुये एफ. एस. एल. टीम शहडोल की मदद से आरोपी शिव प्रसाद बैगा पिता पति राम बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी अखडार थाना शाहपुर जिला डिण्डौरी का जो घटना को अंजाम देने के पश्चात अपने आप को बचाव के दृष्टि से पत्नी की हत्या कर फऱार होकर कही अन्यत्र स्थान भागने की फिरांक में था, मुखबीरो के मदद से आरोपी की हुलिया अनुसार पता तलाश किया जो आरोपी का ग्राम तरंग में मौजूद होना पता चला, जिसे मौके पर पहुंच संबंधित अपराध की सम्पूर्ण कार्यवाही कर अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ करने पर अपराध स्वीकार किया जिसे गिरफ्तारी का कारण बताते हुये गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनो को दिया गया।

समाचार 07 फ़ोटो 07

नेशनल मैरिट कम मीन्स परीक्षा से बड़ी तुम्मी के विद्यार्थी बंचित, प्राचार्य की लापरवाही की सजा भुगत रहे छात्र

शहडोल

नेशनल मैरिट कम मीन्स स्कालरशिप पात्रता परीक्षा वर्ष 2025-26 का लाभ हाई स्कूल बडी तुमी के विद्यार्थियों को नहीं मिल पायेगा। ज्ञात होवे की इस परीक्षा का आयोजन राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें कक्षा  8 वी के छात्र पात्र होते हैं और इस पात्रता परीक्षा के आवेदन निशुल्क विद्यालय के संस्था प्रमुख के लागिंग पासवर्ड से भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस सत्र में भी राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत चयन परीक्षा सत्र 2025-26 के संदर्भ में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के आदेश क्र /161/2025/ आर एस के भोपाल  दिनांक 31-7-25  के माध्यम से विस्तृत आदेश जारी करते हुए कक्षा 8 वी के सभी विद्यार्थियों के आवेदन भरवाने की जिम्मेदारी प्राचार्यो को दी गयी थी, जिसका पालन भी लगभग सभी संस्था प्रमुखों के व्दारा किया गया है, लेकिन हाई स्कूल बडी तुमी में कक्षा आठवीं में अध्ययन रत 19 विद्यार्थियों के आवेदन पत्र नहीं भरवाये जाने के कारण पात्रता परीक्षा में नहीं बैठ पायेगे। 

बताया जाता है कि हाई स्कूल बडी तुमी में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जेब में रखते हैं और विद्यालय में मनमानी का राज चला रखे है । नियम विरूद्ध संलग्नीकरण में हाई स्कूल बडी तुम्मी पहुंचे प्रभारी प्राचार्य ने इस विद्यालय में साम्राज्य स्थापित कर अब यही के लिए तबादला करा कर  अपनी राज सत्ता कायम कर रखी है, तभी तो जिले के आला अधिकारियों को कुतके में रखने वाले संस्था प्रमुख ने राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के आदेश की भी धज्जियाँ उड़ा कर उच्च प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है। जानकर सूत्रों का मानना है कि इस लापरवाही पर भी जिला प्रशासन उन्हें बचा लेंगा। संस्था प्रमुख के पहुँच और पैसों के बलबूते उनके ऊपर जिला प्रशासन की हुकूमत नहीं चलती है। देखना लाजमी होगा कि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत विद्यार्थियों को योजना से वंचित करने के इस संवेदनशील और छात्रों के भविष्य से जुड़े मामले में उच्च प्रशासनिक अधिकारी क्या कदम उठाते हैं।

समाचार 08 फ़ोटो 08

पूर्व नपाध्यक्ष के जन्मदिवस पर गरीबों को वितरित किया फल

अनूपपुर

नगर अनूपपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी का 78वें जन्म दिवस पर काफी लोगों ने उनके निवास स्थल पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिवस की बधाई शुभकामनाओं के साथ दशहरा की भी बधाई दी। इस अवसर पर उनके पुत्र आशीष त्रिपाठी एवं उनके मित्र मंडली ने गरीब एवं जरूरतमंद बस्तियों में जाकर फल-फ्रूट का वितरण किया।

पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी के 78वें जन्मदिवस पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह, कांग्रेस के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी लखन लाल अग्रवाल,केशरवानी समाज के वरिष्ठ फूलचंद गुप्ता, ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध सुशीलकांत मिश्रा (मुनिराज),कृष्णकांत तिवारी,बबलू केसरवानी के साथ ही चैतन्य मिश्रा एवं काफी लोग उपस्थित हुए एवं उन्हें जन्मदिन की बधाई शुभकामनाओं के साथ उनके स्वस्थ जीवन के लिए मंगल कामना की। साथ ही उपस्थित लोगों ने उनसे अपेक्षा की कि आप अपना आशीर्वाद हम सभी पर बनाए रखिए।

समाचार 09 फ़ोटो 09

69वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता का अमरकंटक में आगाज़, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा क्रीड़ा परिसर

अनूपपुर

नर्मदा की पावन धरा पर अमरकंटक में एक नया इतिहास रचा गया। जिला शिक्षा विभाग अनूपपुर के तत्वावधान में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय सेपक टाकरा प्रतियोगिता का शुभारंभ बालक/कन्या क्रीड़ा परिसर, अमरकंटक में बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ हुआ। यह प्रतियोगिता आगामी 8 से 11 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें प्रदेश भर से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएँ अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।

राज्य के शहडोल, उज्जैन, सागर, जबलपुर, जनजातीय, ग्वालियर और इंदौर सहित विभिन्न संभागों से आए 240 खिलाड़ी मैदान में अपनी प्रतिभा आजमाने उतरे हैं। खिलाड़ियों के जोश और अनुशासन ने पूरे परिसर का वातावरण खेलमय और ऊर्जावान बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं और बैज से किया गया। स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति पीएम श्री स्कूल, अमरकंटक की छात्राओं ने दी, जिसने पूरे आयोजन को उत्साह और उल्लास से भर दिया।

 संबोधन में विधायक ने कहा की “खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि अनुशासन, एकता और संघर्ष की जीवंत पाठशाला हैं। हमें सदैव निष्पक्ष भाव से खेलना चाहिए और अपनी श्रेष्ठता पूरे मनोयोग से प्रदर्शित करनी चाहिए।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सफलता और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उद्घाटन मैच शहडोल संभाग और जनजातीय संभाग के बीच खेला गया। तीन राउंड तक चले इस कड़े और रोमांचक संघर्ष में अंततः जनजातीय संभाग ने 15/13 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता का शुभारंभ विजयी अंदाज़ में किया।

सेपक टाकरा, जिसे बुका बॉल, किक वॉलीबॉल या फुट वॉलीबॉल भी कहा जाता है, दक्षिण-पूर्व एशिया का लोकप्रिय खेल है। यह बैडमिंटन कोर्ट जैसे मैदान पर खेला जाता है, जिसमें खिलाड़ी गेंद को पैरों, घुटनों, छाती, कंधों और सिर की सहायता से जाल के पार भेजते हैं। इसे वॉलीबॉल और फुटबॉल का अनोखा संगम माना जाता है, जिसमें फुर्ती, ताकत और सामंजस्य की असाधारण आवश्यकता होती है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget