बाबू ने डाली सीएम हेल्पलाइन में फर्जी रिपोर्ट, खेल मैदान में घोटाला का मामला, अधिकारी ने नही की जाँच
अनूपपुर
जिले के जनपद पंचायत जैतहरी की ग्राम पंचायत सिंघौरा में खेल मैदान समतलीकरण में कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इस मामले में सीएम हेल्पलाइन में एक झूठी जांच रिपोर्ट दाखिल कर शिकायत को बंद कर दिया गया। पंचायत समन्वय अधिकारी हेमंत पैकरा ने दावा किया है कि उन्होंने कोई जांच नहीं की और उनके नाम का दुरुपयोग किया गया है।
वर्ष 2023-24 में माध्यमिक विद्यालय परिसर में खेल मैदान के समतलीकरण के लिए 2 लाख 5 हजार रुपए स्वीकृत किए गए थे। शिकायतकर्ता राजेश यादव का आरोप है कि पंचायत द्वारा न तो वास्तव में समतलीकरण कराया गया और न ही मुरम डलवाई गई। राजेश यादव ने 28 सितंबर 2025 को इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की थी।
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद, जांच का प्रतिवेदन जनपद पंचायत जैतहरी के पंचायत समन्वय अधिकारी हेमंत पैकरा के नाम से प्रस्तुत किया गया। इस प्रतिवेदन में शिकायतकर्ता के आरोपों को झूठा बताया गया और यह भी दर्शाया गया कि मास्टर रोल आवास योजना एवं खेल तालाब निर्माण कार्य में प्रदर्शित हो रहे हैं।
हालांकि, जब हेमंत पैकरा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें सीएम हेल्पलाइन की कोई शिकायत मिली ही नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद पंचायत के एक बाबू ने मनमाने ढंग से उनका नाम जांच अधिकारी के रूप में इस्तेमाल कर झूठा प्रतिवेदन दिया है।