कार से 36 हजार की 180 शीशी कफ सिरप पुलिस ने किया जप्त

कार से 36 हजार की 180 शीशी कफ सिरप पुलिस ने किया जप्त


शहडोल

जिले के थाना प्रभारी उप निरीक्षक देवलोंद सुभाष दुबे ने जानकरी दी है कि जिले के थाना देवलोंद अंतर्गत करौंदिया तिराहा के निकट मंगलवार रात्रि एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुजुकी ईको वैन एमपी-18-जेबी-8608 एवं 180 शीशी अवैध अनरेक्स कफ सिरप बरामद की है। सूचना मिली थी कि उक्त वैन में नशीला कफ सिरप लेकर तीन युवक  दीपक लेखरा निवासी सतना, राजेन्द्र लखेरा निवासी मऊ थाना ब्यौहारी एवं राजेन्द्र खैरवार खांमडाड, ब्यौहारी की ओर जा रहे हैं। 

थाना देवलोंद की टीम, थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुभाष दुबे, आरक्षक चित्रांशु शुक्ला, शिवेष त्रिपाठी, दीपक रावत, राजबिहारी पटेल और शैलेन्द्र सिंह ने रेड कर आरोपीयों के कब्जे से 180 शीशी कफ सिरप और वैन को कब्जे में ले लिया।

जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 36,270 रुपए थी, जबकि वाहन की कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दीपक लेखरा पन्ना जिले के देवेनाथ फार्मा से अवैध रूप से कफ सिरप खरीद कर ब्यौहारी एवं आसपास के इलाकों में आपूर्ति करता है। राजेन्द्र लखेरा एवं राजेन्द्र खैरवार इस सप्लाई नेटवर्क में स्थानीय वितरणकर्ता के रूप में शामिल थे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget