आत्महत्या करने जा रहे युवक को दोस्त बचाने गया, ट्रेन की चपेट मे आने से दोनो की हुई मौत
शहडोल
जिला मुख्यालय कोतवाली क्षेत्र के मुड़ना पुल के ऊपर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर लेटा था, जिसे बचाने के चक्कर में उसका दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। दूसरे युवक ने उपचार के लिए जबलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना बीती रात्रि तीन बजे की बताई जा रही है। मामले की जांच जीआरपी पुलिस ने शुरू कर दी है। दोनों युवक पुरानी बस्ती के निवासी बताए जा रहे हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मृतक सुरेश सोनी और सचिन सोनी रिश्ते में भाई थे और अच्छे दोस्त थे। दुर्गा पंडाल में बैठे-बैठे सुरेश किसी बात पर नाराज हो गया और आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। सचिन भी उसे बचाने के लिए उसके पीछे चला गया। रेलवे ट्रैक पर लेटे सुरेश को बचाने के लिए सचिन ने उसे उठाने की कोशिश की, तभी कटनी से शहडोल की ओर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से सचिन की मौके पर मौत हो गई।
घटना में सुरेश गंभीर घायल हो गया। मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर टीम पहुंची और सुरेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, हालत नाजुक देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रैफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जीआरपी थाना प्रभारी आर.एम. झरिया ने कहा मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।