समाचार 01 फ़ोटो 01

प्रोफेसर शराब के नशे में छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार के साथ की गाली गलौच, कलेक्टर से हुई शिकायत

*शिक्षा के नाम हमेशा होता है हंगामा, प्रबंधन कटघरे में*

अनूपपुर

शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर हमेशा किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहता है। वहाँ की व्यवस्था पूरी तरह चौपाट नजर आती है, ऐसा लगता है कि कोई भी नियम कानून है ही नही, शिक्षा कम विवाद ज्यादा होता हैं, जब कॉलेज के प्रोफेसर ही सारी मर्यादा को तोड़कर हिटलर बन जाये, ऐसे में छात्र- छात्राओं को कैसे अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी। एक छात्र ने कलेक्टर अनूपपुर को पत्र लिखकर महाविद्यालय परिसर में शराब सेवन कर आए प्रोफेसर द्वारा गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार के संबंध में शिकायत की है। शिवम पटेल ने शिकायत पत्र में लेख किया है कि शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) का B.A. चौथे वर्ष का छात्र हूं। मैं आपके संज्ञान में एक अत्यंत गंभीर घटना लाना चाहता हूं। 25 सितंबर 2025 को जूलॉजी विभाग के प्रोफेसर गंगेश कुमार रैदास शराब के नशे की हालत में महाविद्यालय आए और छात्रों के साथ अभद्र एवं आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने लगे। उन्होंने खुलेआम कहा - मेरे ऊपर पहले भी FIR हो चुकी है, कोई मेरा कुछ नहीं कर पाया, तुम भी कुछ नहीं कर सकोगे। इसके पहले भी इनके ऊपर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लग चुका, मामला दर्ज हो चुका है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

स्थिति गंभीर होने पर हमने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलवाया। किंतु पुलिस को आने में लगभग डेढ़ घंटे लग गए। पुलिसकर्मी आने के बाद भी केवल औपचारिकता निभाते रहे। उन्होंने न तो प्रोफेसर को रोका और न ही उचित कार्रवाई की।

प्रोफेसर रैदास को प्राचार्य से बात करने के लिए ना बुलाया गया, न तो प्राचार्य ने उन्हें कार्यालय में बुलाया गया और न ही कोई अनुशासनात्मक कदम उठाया। कुछ देर बाद प्रोफेसर गंगेश कुमार रैदास महाविद्यालय के पिछले गेट से भाग निकले, जबकि पुलिस केवल मोबाइल पर व्यस्त रही। जब थाना स्तर से अन्य टीम पहुँची तब तक प्रोफेसर परिसर छोड़ चुके थे। इस पूरे प्रकरण में प्रोफेसर द्वारा नशे की हालत में आकर छात्रों से गाली-गलौज एवं धमकी दी। पुलिस की लापरवाही एवं निष्क्रियता साफ तौर पर नजर आई। प्राचार्य द्वारा कार्रवाई न करना स्पष्ट रूप से अनुशासनहीनता और कानून व्यवस्था के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी प्रोफेसर एवं, संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में महाविद्यालय का शेक्षणिक वातावरण सुरक्षित और अनुशासित रह सके।

समाचार 02 फ़ोटो 02

आत्महत्या करने जा रहे युवक को दोस्त बचाने गया, ट्रेन की चपेट मे आने से दोनो की हुई मौत

शहडोल

जिला मुख्यालय कोतवाली क्षेत्र के मुड़ना पुल के ऊपर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर लेटा था, जिसे बचाने के चक्कर में उसका दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। दूसरे युवक ने उपचार के लिए जबलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना बीती रात्रि तीन बजे की बताई जा रही है। मामले की जांच जीआरपी पुलिस ने शुरू कर दी है। दोनों युवक पुरानी बस्ती के निवासी बताए जा रहे हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मृतक सुरेश सोनी और सचिन सोनी रिश्ते में भाई थे और अच्छे दोस्त थे। दुर्गा पंडाल में बैठे-बैठे सुरेश किसी बात पर नाराज हो गया और आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। सचिन भी उसे बचाने के लिए उसके पीछे चला गया। रेलवे ट्रैक पर लेटे सुरेश को बचाने के लिए सचिन ने उसे उठाने की कोशिश की, तभी कटनी से शहडोल की ओर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से सचिन की मौके पर मौत हो गई। 

घटना में सुरेश गंभीर घायल हो गया। मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर टीम पहुंची और सुरेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, हालत नाजुक देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रैफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जीआरपी थाना प्रभारी आर.एम. झरिया ने कहा मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

समाचार 03 फोटो 03

निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का के कर्मचारियों ने चोरी के शक में युवक को खंबे से बांधा

अनूपपुर 

जिला मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज स्थल पर चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुल निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों ने चोरी के संदेह में एक व्यक्ति को रेलवे के खंभे से बांध दिया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। वीडियो में बंधा हुआ व्यक्ति रोता और चिल्लाता हुआ दिखाई दे रहा है।

इस मामले को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने संज्ञान लेकर तत्काल एसडीएम कमलेश पुरी को मामले की जांच के लिए मौके पर भेजा। एसडीएम ने रेलवे ओवरब्रिज पर कार्यरत कर्मचारियों से बात की। कर्मचारियों ने बताया कि बंधक बनाया गया व्यक्ति कबाड़ी है और वह रोजाना निर्माण स्थल से लोहे के छोटे-छोटे कबाड़ चोरी कर ले जाता है।

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उसे कई बार इस रास्ते से आने-जाने को मना किया गया है। मंगलवार की सुबह भी जब वह कुछ कबाड़ लेकर जाने लगा तो कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की। कर्मचारियों के अनुसार, चोरी रोकने पर उसने ब्लेड से हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने उसे पकड़कर बांध दिया और ठेकेदार मालिक को घटना की सूचना दी।

कर्मचारियों ने एसडीएम को बताया कि व्यक्ति को केवल 5 मिनट के लिए ही बांधा गया था। पास के होटल वालों ने उसे तुरंत छुड़ा दिया। इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि वह व्यक्ति अकसर चोरी करता है। पकड़े जाने पर भी बाज नहीं आता। मंगलवार को भी वह नशे की हालत में था और लोहे के छोटे-छोटे प्लेट चुराकर ले जा रहा था, तभी कर्मचारियों ने उसे रोका तो उसने ब्लेड मारना शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि इस संबंध में अभी तक किसी भी फरियादी (पीड़ित पक्ष) ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

समाचार 04 फ़ोटो 04

संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज ने डीएमएलटी परीक्षा में लिखा सफलता का नया अध्याय

*साक्षी प्रथम, शुभम द्वितीय व सृष्टि तृतीय स्थान, सफलता से गौरवान्वित हुई जिले की धरती*

अनूपपुर

अनूपपुर जिले के लिए शिक्षा का क्षेत्र लगातार नई ऊँचाइयों को छू रहा है। इसी कड़ी में एक और ऐतिहासिक सफलता जुड़ी है। जिला मुख्यालय स्थित संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज ने इस वर्ष भी अपनी परंपरा को कायम रखते हुए डीएमएलटी (डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी) परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया है। यह उपलब्धि न केवल कॉलेज और विद्यार्थियों के लिए गर्व की बात है बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणादायक भी है।

विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन का शानदार प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान पर साक्षी मिश्रा रहीं, जिन्होंने 83.3% अंक अर्जित कर कॉलेज का मान बढ़ाया। द्वितीय स्थान पर शुभम मोटवानी रहे, जिन्होंने 79.75% अंक प्राप्त किए।तृतीय स्थान पर सृष्टि राठौर रहीं, जिन्होंने 79.58% अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इन टॉपर्स की मेहनत और समर्पण ने यह सिद्ध कर दिया कि संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज में शिक्षा का स्तर लगातार नए आयाम छू रहा है। संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज की स्थापना से ही लक्ष्य रहा है – विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ व्यावहारिक ज्ञान उपलब्ध कराना। 

महाविद्यालय संचालक श्री अंकित शुक्ला ने इस सफलता पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा की संकल्प पैरामेडिकल महाविद्यालय का ध्येय है कि हम ऐसे विद्यार्थी तैयार करें जो न केवल अकादमिक स्तर पर श्रेष्ठ हों बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में भी सक्षम हों। डीएमएलटी परीक्षा का यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का प्रतिफल है। आने वाले समय में यह विद्यार्थी स्वास्थ्य सेवाओं में अहम योगदान देंगे। उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा, प्रयोगात्मक प्रशिक्षण और नैतिक मूल्यों की शिक्षा प्रदान कर रहा है। यही कारण है कि यहाँ से निकलने वाले विद्यार्थी देश-विदेश में अपनी पहचान बना रहे हैं।

संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज केवल अकादमिक शिक्षा पर ध्यान नहीं देता, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और रोजगारपरक कौशल पर भी विशेष ध्यान देता है। यहाँ आधुनिक प्रयोगशालाएँ, अनुभवी फैकल्टी और नवीनतम पाठ्य सामग्री उपलब्ध है। यही कारण है कि कॉलेज के विद्यार्थी न केवल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके सफलता प्राप्त करते हैं।

डीएमएलटी विषय चिकित्सा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसमें विद्यार्थियों को प्रयोगशालाओं में विभिन्न जांच और तकनीकी कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाता है। संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज का उद्देश्य है कि विद्यार्थी इस क्षेत्र में दक्ष बनकर समाज की सेवा करें। इस सफलता ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि यदि सही दिशा और मार्गदर्शन मिले तो विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित कर सकते हैं। संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज आने वाले वर्षों में भी विद्यार्थियों के लिए नई संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा।

समाचार 05 फ़ोटो 05

महिला प्राचार्य ने 8 कर्मचारी को बिना नोटिस के किया बाहर, हुई शिकायत, मगर नही मिला न्याय

समाचार

अनूपपुर। शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में पदस्थ महिला प्राचार्य की मनमानी का दंश झेल रहे आठ कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा लेकर अग्रणी तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने बताया है कि जैतहरी महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा उन्हें बिना नोटिस के ही नौकरी से निकाल दिया गया है। इतना ही नहीं कंपनी का हवाला देते हुए बिना किसी सूचना और जानकारी के ही उन्हें कम पर आने से मना कर दिया गया है। पीड़ित कर्मचारियों ने दिए गए पत्र में बताया कि इस बात की शिकायत उन्होंने कलेक्टर से भी की है जिसमें कलेक्टर का पत्र जिले के अग्रणी महाविद्यालय पीएम श्री तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर को पूरे मामले में जांच कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं लेकिन पत्र को प्राप्त हुए लगभग 20 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है जिस कारण से बाहर हुए आठ कर्मचारी रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं और उन्हें न्याय भी नहीं मिल रहा है।

शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में पदस्थ महिला प्राचार्य संगीता उईके महिला होने का फायदा उठा रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व में पदस्थ प्राचार्य के कार्य भार को छीन कर उनके द्वारा अपनी मनमानी चलाई जा रही है। पीड़ितों ने बताया कि जब भी हम महिला प्राचार्य से बात करने की कोशिश करते हैं तो वह अपने महिला होने का फायदा उठाती हैं और हमसे अभद्रतापूर्ण बात करते हुए हमें वहां से बाहर कर दिया जाता है। उनके द्वारा मनमानी की सारी हदें पार की जा चुकी है और वह लगातार अपने महिला होने का फायदा उठा रही है। 

जैतहरी महाविद्यालय में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत 8 व्यक्तियों को बिना नोटिस और सूचना के महिला प्राचार्य के द्वारा बाहर कर दिया गया था जिसके बाद उनके द्वारा इसकी शिकायत अनूपपुर कलेक्टर से की गई जहां से उन्हें आश्वासन मिला कि पूरे मामले की जांच कर कर कार्यवाही की जाएगी और उन्हें दोबारा रोजगार भी मिलेगा लेकिन यह पूरा मामला बीते लगभग एक सप्ताह से ऊपर हो गया है लेकिन आठ कर्मचारियों को अब तक न्याय नहीं मिला है। ऐसे में आज सभी कर्मचारियों ने तुलसी महाविद्यालय जो कि जिले का अग्रणी महाविद्यालय है वहां के प्राचार्य को भी पत्र लिखकर पूरे मामले में न्याय दिलाने की मांग की है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

मां शैलपुत्री भक्ति मंडल के 9  वर्ष पूर्ण होने पर कोतमा से मैहर तक निकलेगी पैदल पद यात्रा

*7 दिन में मैहर पहुँचकर होगा मूर्ति विसर्जन*

अनूपपुर

कोतमा नगर 2015 के बाद 2025 में 22 अक्टूबर को मां शैलपुत्री भक्ति मंडल के 9  वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पैदल रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर कोतमा बस स्टैंड के शैलपुत्री भक्ति मंडल द्वारा पैदल रथ यात्रा की तैयारी में रथ की तैयारी पूर्णता करने के बाद पैदल यात्रियों का पंजीयन शुरू कर दिया है जोकि कोतमा के दफाई टोला  में बने पद रथयात्रा कार्यालय में पर्ची के रूप में दिया जा रहा है। जाटों की 2015 में भी कोतमा से मैहर तक पैदल रथ यात्रा का आयोजन शानदार तरीके से किया गया था जिसमें कोतमा से मैहर के बीच आने वाले गांवों एवं शहरों ने पैदल रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया था।

मां शारदा भक्ति मंडल द्वारा पेयजल में पूर्व में पंजीयन कार्यालय पैदल रथयात्रा का खोला गया था।  दफाई टोला स्थित पंडाल में भी पैदल रथ यात्रियों के पंजीयन की रसीद उपलब्ध है जोकि निर्धारित शुल्क देकर पैदल रथ यात्रियों द्वारा पंजीयन कराया जा सकता है। कोतमा से मैहर तक 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक की यात्रा तय की जाएगी। पैदल रथ यात्रा का माता का रथ तैयार करने के बाद अब जोर शोर से यात्रियों की सुविधा की तैयारियां कर रही हैं। अजय सराफ नगर पालिका अध्यक्ष एवं शैलपुत्री भक्ति मंडल के सदस्य ने बताया कि पैदल यात्रा में शामिल यात्रियों को खाने-पीने के सहित अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। 

2 अक्टूबर को कोतमा में 4 :00  बजे नगर भ्रमण के बाद रात्रि के समय मैहर के लिए पैदल रथ यात्रा शुरू होगी, जहां फुनगा होकर 3 अक्टूबर को अनूपपुर में नगर भ्रमण, चचाई, बुढ़ार में शाम को पहुचने कर रात्रि का विश्राम करेगे। 4 अक्टूबर शहडोल में नगर भ्रमण करते हुए घुनघुटी की ओर यात्रा प्रस्थान करेगी और रात्रि का विश्राम और भोजन में घुनघुटी में किया जाएगा। 5 अक्टूबर को पाली और उचेहरा धाम की ओर प्रस्थान करके उमरिया पहुँचकर रात्रि का विश्राम किया जाएगा। 6 अक्टूबर उमरिया से प्रस्थान कर खतौली में दोपहर का भोजन एवं रात्रि का भोजन बरही में किया जाएगा, 7 अक्टूबर को सुबह बरही से प्रस्थान कर रात्रि का विश्राम मैहर में होगा, वही  8 अक्टूबर की सुबह 9:00 बजे मैहर में मूर्ति विसर्जन और माता के दरबार में दर्शन का लाभ श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा।

समाचार 07 फ़ोटो 07

चोरी उजागर करने वाला ही बन गया आरोपी, बिजली विभाग का कारनामा

अनूपपुर

चचाई उपकेंद्र अंतर्गत ग्राम धिरोल में बिजली चोरी का मामला विभागीय मिलीभगत का बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है। गांव के दुर्गेश कुमार पटेल ने आरोप लगाया है कि लाइन मैन द्वारिका पटेल, इंजीनियर संतोष प्रजापति और  चंद्रमणि  की शह पर गांव में धड़ल्ले से बिना मीटर बिजली चोरी हो रही है।दुर्गेश ने 25 जुलाई और 15 सितंबर को मुख्य अभियंता को लिखित शिकायत दी थी कि कई ग्रामीण अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन कार्रवाई करने के बजाय अधिकारियों ने उल्टा शिकायतकर्ता को ही बिजली चोरी का आरोपी बना डाला।मामला बढ़ा तो दुर्गेश ने सीएम हेल्पलाइन (शिकायत क्रमांक 33431051) का सहारा लिया। मगर वहां भी जांच के नाम पर महज औपचारिकता निभाई गई। न तो चोरी का पंचनामा बना, न ही अवैध कनेक्शन काटे गए। बल्कि विभाग ने खुद को बचाने के लिए उन्हें स्थायी कनेक्शन दे दिया। वहीं गांव में आज भी कई लोग बिना मीटर बिजली जला रहे हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि यह पूरा खेल बिना विभागीय संरक्षण के संभव ही नहीं। असली बिजली चोर खुलेआम सुरक्षित हैं, जबकि भ्रष्टाचार उजागर करने वाला ही परेशान किया जा रहा है। लोगों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि दोषी कर्मचारियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और धिरोल में बिजली चोरी की वास्तविक स्थिति सामने लाई जाए।

समाचार 08 फोटो 08

ग्राम बेलियाबड़ी में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में 128 ग्रामीण हुए लाभान्वित

अनूपपुर

मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा है कि प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए सतत् प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सहज, सुलभ, सस्ती, तत्परतापूर्ण और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नारी स्वस्थ होगी, तभी परिवार स्वस्थ रहेगा तथा सशक्त बनेगा। 

महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं तथा उनके स्वास्थ्य में सुधार हेतु अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर महिलाओं को रोगों की जांच कराने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि सामान्य रोग का उपचार तत्काल सुनिश्चित किया जा सके तथा गंभीर रोग होने की स्थिति में उपचार हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि शिविर में आए जिन दिव्यांगों का प्रमाण पत्र नही बना है, उनकी स्वास्थ्य जांच कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। साथ ही निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर आवश्यक होने पर दवाई एवं चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उन्हें शासन द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा शिविरों का आयोजन कर समुचित लाभ दिलाया जा रहा है। इससे पूर्व भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें विषय विषेशज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच कर उपचार किया गया था। विशाल नेत्र शिविर में विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 128 ग्रामीणजनों का नेत्र परीक्षण कर आवश्यक परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया। 

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget