समाचार 01 फ़ोटो 01

न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर पर अज्ञात लोगों ने किया पथराव, अश्लील गालियां देकर, जान से मारने की दी धमकी

अनूपपुर 

जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार घटनाएं सामने आ रही है। संभाग का यह पहला मामला है, जहां मजिस्ट्रेट के साथ पथराव और जान से मारने का मामला सामने आया हैं। जहां न्यायाधीश के साथ हुई अभद्र भाषा के प्रयोग का मामला सामने आया जिसमें पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 224, 296, 324, 331 (6) 333. 351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं।

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड कोतमा के न्यायाधीश अमनदीप सिंह छावड़ा पिता कुलदीप सिंह छावड़ा उम्र 39 वर्ष ने इसकी शिकायत भालूमाड़ा थाने में की थीं। उन्होंने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड-कोतमा, जिला अनूपपुर (म.प्र) के पद पर पदस्थ है। अपने घर में सपरिवार निवासरत है। रात्रि लगभग 12:30 बजे के पश्चात् वह अपने परिवार सहित अपने आवास में सो रहें थे। तभी अज्ञात व्यक्तियों ने माँ-बहन की अश्लील गालियां देकर कैसे मजिस्ट्रेटी करते हों, देख लेंगे, जान से मार देंगे आदि कहकर धमकी दे रहे थे। आरोपियों ने शासकीय आवास के गेट लैम्प, दीवार में लगे लोहे के एंगल आदि को तोडकर घर के आंगन में पथराव कर रहे थे। आरोपियों ने मजिस्ट्रेट को जान से मारने की धमकी भी दी। जब मजिस्ट्रेट अपने निवास से बाहर निकले तो आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना थाने में की थी। भालूमाड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। पिछले दिनों मजिस्ट्रेट कें द्वारा जमानत आवेदन खारिज कर दिया गया था, पुलिस उक्त मामले को उससे भी जोड़कर विवेचना कर रही है।

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोति उर रहमान ने बताया कि कल रात में मजिस्ट्रेट के घर में कुछ अज्ञात हमलावारों ने पथराव किया और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

व्यवसाई पर हमला करने दो आरोपियों को पुलिस ने थार गाड़ी सहित छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के कोतमा नगर के व्यवसाई पर प्राणघातक हमला करने वाले  फरार आरोपियों को कोतमा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया  गिरफ्तार ,घटना के समय प्रयुक्त काले रंग की थार वाहन को किया जप्त। 24 अक्टूबर 2025 को रात्रि करीब  10.45 बजे आरोपी दीप शुक्ला पिता राजकुमार शुक्ला निवासी कोतमा व इसके एक अन्य साथी ने  नगर के एक प्रतिष्ठित व्यवसाई मनमोहन ताम्रकार निवासी कोतमा को लोहे की राड से प्राणघातक हमला करते हुए सिर व जबड़े में गंभीर  चोटे पहुंचाई थी। फरियादी मनमोहन ताम्रकार की रिपोर्ट पर उक्त आरोपीगणों के विरूध्द धारा 296,109,351(3),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया गया ।  

आरोपियों की पता तलाश व गिरफ्तारी के  लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई थी। मुखबिर तंत्र की सूचना व सायबर सेल से मिले इनपुट के आधार पर दोनो आरोपियो को बजाग से कवर्धा तरफ जाने की जानकारी मिलने पर थाना कोतमा पुलिस टीम आरोपियों का पीछा कर रही थी। दोनो आरोपी अपने काले रंग की थार गाड़ी से भाग रहे थे ।थाना प्रभारी कोतमा निरी रत्नाम्बर शुक्ल ने तत्काल आरोपियो का हुलिया तथा आरोपियों की काले रंग की गाड़ी थार के फोटोग्राफ तथा अन्य सायबर इनपुट को तत्काल थाना पुलिस कुकदुर तथा थाना पुलिस पंढरिया (जिला कवर्धा) से साझा किया तथा नाकाबंदी कराने का अनुरोध किया, थाना कोतमा पुलिस एवं थाना कुकदुर व थाना पंढरिया की सयुक्त घेराबंदी व नाकाबंदी से दोनो आरोपियों दीप शुक्ला पिता राजकुमार शुक्ला निवासी देवगंवा थाना भालूमाड़ा हाल वार्ड क्र0 04 कोतमा, सचिन तिवारी पिता महेन्द्र तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी भरदु नगर थाना कोलगंवा जिला सतना हाल एसबीआई बैंक के पास जमुना भालूमाडा को उनकी काले रंग की बिना नम्बर की थार गाड़ी के साथ कुकदूर थाना क्षेत्रांतर्गत पकड़ा गया तथा थाना कोतमा पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया,उक्त दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी की जाकर घटना के समय प्रयुक्त काले रंग की थार गाड़ी को जप्त किया गया है । आरोपियों से पूछतांछ की जा रही तथा  दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

समाचार 03 फ़ोटो 03

कोयला वाहनों से उड़ रही धूल, प्रदूषण से जनजीवन बेहाल, लोग हो रहे है बीमार, सड़क पर पानी छिड़काव की मांग

अनूपपुर

जिले में कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र एवं नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र अंतर्गत लाइन दफाई भालूमाड़ा के निवासी इन दिनों धूल और प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। क्षेत्र में कोयला परिवहन करने वाले भारी वाहनों की आवाजाही दिन-रात जारी रहने से पूरे इलाके में धूल का गुबार छाया रहता है। इस धूल और डस्ट के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि सांस लेना भी दूभर हो गया है।

स्थानीय नागरिकों रामनरेश देवकीनंदन राधा स्वामी प्रवीण कुमार श्याम किशोर आदि का कहना है कि एसईसीएल ट्रांसपोर्टिंग मार्ग से उठने वाली धूल ने हवा और पानी दोनों को दूषित कर दिया है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और खांसी जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले कई महीनों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नागरिकों ने कोल प्रबंधन एवं नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र के अधिकारियों से मांग की है कि सड़क पर नियमित रूप से सुबह और शाम पानी का छिड़काव कराया जाए, ताकि उड़ती धूल से कुछ राहत मिल सके।

स्थानीय लोगों ने एसईसीएल जमुना-कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक से भी अपील की है कि कोयला परिवहन मार्गों पर धूल नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द ही कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई, तो लोगों के स्वास्थ्य पर इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि हवा और पानी दोनों की गुणवत्ता में सुधार हो सके तथा लोगों को इस बढ़ती समस्या से राहत मिल सके।

समाचार 04 फ़ोटो 04

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने अमरकंटक में मां नर्मदा का किया पूजन-अर्चना, भागवत कथा में हुए शामिल

अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक, जो प्रदेश का प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन तीर्थस्थल है, में आज केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री एवं बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद तोखन साहू ने अपने अल्प प्रवास के दौरान पतित पावनी मां नर्मदा उद्गम स्थल पर विधिवत पूजन-अर्चन और दर्शन किया।

मां नर्मदा जी के दर्शन के उपरांत श्री साहू गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा रोड स्थित कथा स्थल पहुंचे, जहाँ परम पूज्य धर्मचक्रवर्ती पद्मविभूषण जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा सप्तदिवसीय दिव्य श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कथा श्रवण किया और संत समाज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इससे पूर्व, तोखन साहू मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची की माताजी के निधन पर उनके निवास पहुंचे, जहाँ उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया। इसी प्रवास के दौरान उन्होंने अमरकंटक में मां नर्मदा जी का दर्शन करने का अवसर प्राप्त किया।अमरकंटक के वरिष्ठ पत्रकार धनंजय तिवारी से संक्षिप्त बातचीत के दौरान जब मंत्री श्री साहू से पूछा गया कि उन्होंने मां नर्मदा जी से क्या कामना की, तो उन्होंने कहा की “पतित पावनी मां नर्मदा जी सबको देने वाली हैं। सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं। हमने मां से यही प्रार्थना की है कि उनकी कृपा, स्नेह और आशीर्वाद हम सब पर बना रहे, राष्ट्र और प्रदेश सुख, समृद्धि और संपदा से परिपूर्ण रहें।”

जब उनसे अमरकंटक–पेंड्रा मार्ग की जर्जर स्थिति के संबंध में प्रश्न किया गया, तो उन्होंने कहा की वर्षा काल के दौरान मार्गों की हालत खराब हुई है, सुधार कार्य कराया जाएगा। पवित्र नगरी अमरकंटक के चौमुखी विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि “सभी प्रमुख पर्यटन और धार्मिक तीर्थ स्थलों का विकास कराया जाएगा। हालांकि, अमरकंटक के विकास के विशेष प्रस्ताव पर उन्होंने कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की और आगे बढ़ गए।

समाचार 05 फ़ोटो 05

अमरकंटक में उद्घाटित हुआ विश्व हिंदू परिषद का तीन दिवसीय अखिल भारतीय युवा संत चिंतन वर्ग

*संत परंपरा के संगम में गूंजी राष्ट्रधर्म की वाणी*

अनूपपुर

पवित्र नर्मदा तट की वंदनीय भूमि अमरकंटक में आज भारतीय अध्यात्म, संस्कृति और राष्ट्रधर्म के स्वर एक साथ गूंज उठे। विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में अखिल भारतीय युवा संत चिंतन वर्ग का शुभारंभ मृत्युंजय आश्रम में मंगलमय वातावरण में हुआ। दीप प्रज्वलन और श्रीराम दरबार व भारत माता की आरती के साथ आरंभ हुए इस तीन दिवसीय आयोजन में देशभर से पधारे संत, आचार्य और साधु-संतों ने सहभागिता की। इस अवसर पर संत नर्मदानंद बापू महाराज, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, तथा संरक्षक दिनेश चंद्र मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन परिषद के केंद्रीय मंत्री एवं धर्माचार्य संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी द्वारा किया गया।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए आलोक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष और विश्व हिंदू परिषद की षष्टिपूर्ति (60 वर्ष) की इस यात्रा में यह सबसे बड़ा परिवर्तन आया है कि आज भारत का हर कोना यह कहने लगा है, हमें गर्व है कि हम हिंदू हैं।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब अपने को हिंदू कहने में संकोच होता था, परंतु आज स्थिति बदल चुकी है। जब राम मंदिर आंदोलन हुआ, तब कारसेवकों ने अपने रक्त से ‘राम’ लिखा था। आज वही भक्ति और समर्पण हिंदुत्व की धड़कन बन गई है। मंदिर निर्माण के लिए 40 दिनों में 65 करोड़ लोगों ने जो योगदान दिया, वह हिंदू एकता की अभूतपूर्व मिसाल है।

विश्व हिंदू परिषद ने देशभर के 850 गाँवों को चिन्हित किया है, जहाँ धर्मांतरण की जड़ें फैल रही हैं। वहां सेवा, संस्कार और समर्पण से कार्य कर ‘घर वापसी’ का अभियान चलाया जाएगा। पूज्य नर्मदानंद बापू महाराज ने संत समाज का आह्वान करते हुए कहा की यह युवा संत चिंतन वर्ग, सनातन परंपरा के एकत्व का प्रतीक है। देश में बढ़ते ईसाईकरण और इस्लामीकरण के बीच यह आवश्यक है कि हम अपने धर्मांतरण से भटके हुए भाइयों को स्नेहपूर्वक वापस लाएं। समाज का पुनर्जागरण संतों के सामूहिक प्रयास से ही संभव है।

विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र ने परिषद की स्थापना और उसके उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि देश स्वतंत्र हुआ, परंतु हिंदू समाज के मंदिर, साधु-संत, गौमाता और हमारी बहन-बेटियाँ सुरक्षित नहीं थीं। समाज में संगठन और संस्कार की आवश्यकता थी, इसी से 1964 में मुंबई के चिन्मयानंद आश्रम में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई।

समाचार 06 फ़ोटो 06

युवा टीम ने 100 से भी अधिक जरूरतमंद परिवारों को खुशियों से भरा पैकेट किया वितरण

*युवा हर साल करते है असहाय परिवारों की दिवाली रोशन*

उमरिया

रोशनी के पर्व दीपावली पर गरीबों के घर में खुशियां छाए, इसके लिए जिले की सक्रिय युवाओं की एक टोली युवा टीम उमरिया अनूठा काम करती है।बगैर किसी नाम की चाहत व सुर्खियां बटोरे ये युवा सालभर पॉकेट मनी में से कुछ राशि बचाते हैं व पाली पुलिस वजन सहयोग के माध्यम से  दीपावली पर गरीबों के बीच खुशियों के पैकेट बांटे जा सकें। 4 साल से इनकी ये अनूठी सेवा जारी है जो इस बार भी गरीबों के यहां आनंद का उजियारा लाई है। युवाओ उद्देश्य यही है कि वे प्रमुख त्योहार दिवाली पर बस्ती में रहने वाले लोगों के बीच खुशियां बांट सके। अपनी खुशियों के लिए तो सभी दिन-रात लगे रहते हैं लेकिन इन युवाओं की सोच कुछ अलग हटकर है। तभी तो वे दीपावाली के एक माह पहले से खुद के शौक व गैजेट्स की बजाय गरीबों को दिए जाने वाले खुशियों के पैकेट के मैनेजमेंट में जुट जाते हैं।

दीपावली की पूर्वसंध्या पर सबकी दीवाली खुशियों वाली कार्यक्रम के अंतर्गत 100 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को ”हेप्पीे किट्स” बांटकर दीपावली मनाई गई जिसमें युवाओ के द्वारा बच्चों को मिठाई, नमकीन, रंगोली, ईको फ्रेंण्डली फटाखे, ईको फ्रेण्डली बैग, बिस्किट, चॉकलेट, दिया और बाती नए वस्त्र ,सजावट सामग्री आदि रख खुशियों से भरा पैकेट प्रदान किया गया। पुलिस प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को बढ़ चढ़कर इन युवाओं का सहयोग करना चाहिए जिससे और भी अधिक जरूरतमंद लोगों की सहायता हो सके।

टीम का नेतृत्व कर रहे हैं हिमांशु तिवारी ने बताया कि, इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य समाज में जो वर्ग सक्षम नहीं है उन्‍हें भी सक्षम वर्ग की तरह सुविधाओं का आनंद प्रदान करना था। तो वह वर्ग भी जो अर्थिक कमी के कारण आम सुवि‍धा से वंचित है उसे भी दीपावली के अवसर पर इन सुविधाओं का लाभ प्राप्‍त हो सकें। खुशियों से भरा पैकेट वितरण करते समय  युवा हिमांशु तिवारी,सौरभ पांडेय,प्रेरणा तिवारी ,इच्छा तिवारी,राहुल सिंह व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

समाचार 07 फ़ोटो 07

कच्चे मकान में लगी आग, थाना प्रभारी ने लपटों के बीच घुसकर मां-बेटे को निकाला बचाया

शहडोल

जिले के पपोन्ध थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जहां खाना बनाते समय एक कच्चे मकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं थाना प्रभारी ने मां-बेटे को सुरक्षित बचा लिया। लेकिन इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। यह पूरी घटना पापौंध थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम निपनिया की रहने वाले रूपधारी जायसवाल की पत्नी खाना बना रही थीं। तभी रसोई में आग भड़क उठी और धीरे-धीरे पूरा मकान आग की लपटों में घिर गया। घर के अंदर उस समय मां और बेटा दोनों फंसे हुए थे और बाहर खड़े लोग मदद की गुहार लगा रहे थे। इस बीच पापौंध थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और बिना देर किए जान जोखिम में डालकर आग की लपटों के बीच घुस गए।

थाना प्रभारी ने बहादुरी दिखाते हुए मां-बेटे दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। दोनों झुलसे हुए घायलों को तुरंत प्राथमिक इलाज के बाद रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरा मकान और उसमें रखा कीमती सामान जलकर राख हो चुका था।

ग्रामीणों ने थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा की मानवीयता और बहादुरी की सराहना करते हुए उन्हें सच्चा जनसेवक बताया है। इस मामले में पापौंध थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कच्चे मकान में आग लग गई थी। समय पर सूचना मिलते ही मौके पहुचे, जहां मां बेटा आग लगे मकान में फंसे थे, जिन्हें सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए रीवा अस्पताल भेजा गया है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पर पलटा धान से भरा ट्रक, बाल-बाल बचा चालक, घायल अस्पताल में भर्ती

शहडोल

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, कुछ इसी तरह का एक मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला है। जहां एक धान लोड कर भारी भरकम ट्रक रीवा से शहडोल की ओर आ रहा था, तभी जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बंधा बाजार के समीप स्थित  टर्निंग में ट्रक अनियंत्रित हो गया और वह पलट गया, ट्रक जहां पलटा वही बाजू में एक बोलेरो वाहन खड़ी थी, ट्रक में लोड धान से भरी भारी भरकम बोरियां बोलेरो वाहन के ऊपर जा गिरी, जिससे  बोलेरो वाहन का ऊपरी हिस्सा बुरी तरीके से दब गया, गनीमत रही कि उस दौरान बोलेरो चालक वाहन खड़ा कर शौच के लिए सड़क किनारे गया हुआ था, और इस दौरान यह हादसा हो गया, बोलेरो चालक ने बताया है कि वह घटना से महज 40 सेकंड पहले ही अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर शौच के लिए जा ही रहा था,तभी यह हादसा हुआ है।घटना में ट्रक चालक को चोट पहुंची है, स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है, पुलिस ने मामले पर अपराध दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस ने बताया कि शहडोल से ब्यौहारी की ओर बोलोरो वाहन जा रहा था, तभी बंधा बाजार के पास स्थित टर्निंग में वाहन चालक वाहन खड़ा कर शौच के लिए वाहन से उतरा,और सामने से आ रहा धान से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर बोलेरो वाहन के ऊपर ही जपलता चालक चंद कदम आगे पहुंचा ही था कि उसने पीछे देखा तो उसका बोलेरो वाहन का ऊपरी हिस्सा बोरियों से दब गया था। बोलेरो चालक का कहना है कि भगवान ने उसे बचा लिया क्योंकि ट्रैक में लोड बोरियां उसके वहां के ऊपर ही जज री थी अगर वह वहां में मौजूद होता तो शायद बड़ी दुर्घटना उसके साथ हो सकती थी।

वही जयसिंहनगर पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा घटना की जानकारी के बाद हमने मौके पर पहुंच कर घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया था। जिसे मामूली चोट आई है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

मुख्यमंत्री विधायक पुत्र के निधन पर दी श्रद्धांजलि

अनूपपुर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह के ग्रह ग्राम परासी पहुंचकर उनके पुत्र स्व अमृतलाल सिंह के असामायिक निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक-संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने और शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान विधायक अनूपपुर पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह व परिवार जन सहित मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) रामलाल रौतेल, विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, सहित संबंधित अधिकारी अन्य जनप्रतिनिधिगण,स्थानीय जन उपस्थित थे।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget