व्यवसाई पर हमला करने दो आरोपियों को पुलिस ने थार गाड़ी सहित छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के कोतमा नगर के व्यवसाई पर प्राणघातक हमला करने वाले फरार आरोपियों को कोतमा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार ,घटना के समय प्रयुक्त काले रंग की थार वाहन को किया जप्त। 24 अक्टूबर 2025 को रात्रि करीब 10.45 बजे आरोपी दीप शुक्ला पिता राजकुमार शुक्ला निवासी कोतमा व इसके एक अन्य साथी ने नगर के एक प्रतिष्ठित व्यवसाई मनमोहन ताम्रकार निवासी कोतमा को लोहे की राड से प्राणघातक हमला करते हुए सिर व जबड़े में गंभीर चोटे पहुंचाई थी। फरियादी मनमोहन ताम्रकार की रिपोर्ट पर उक्त आरोपीगणों के विरूध्द धारा 296,109,351(3),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया गया ।
आरोपियों की पता तलाश व गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई थी। मुखबिर तंत्र की सूचना व सायबर सेल से मिले इनपुट के आधार पर दोनो आरोपियो को बजाग से कवर्धा तरफ जाने की जानकारी मिलने पर थाना कोतमा पुलिस टीम आरोपियों का पीछा कर रही थी। दोनो आरोपी अपने काले रंग की थार गाड़ी से भाग रहे थे ।थाना प्रभारी कोतमा निरी रत्नाम्बर शुक्ल ने तत्काल आरोपियो का हुलिया तथा आरोपियों की काले रंग की गाड़ी थार के फोटोग्राफ तथा अन्य सायबर इनपुट को तत्काल थाना पुलिस कुकदुर तथा थाना पुलिस पंढरिया (जिला कवर्धा) से साझा किया तथा नाकाबंदी कराने का अनुरोध किया, थाना कोतमा पुलिस एवं थाना कुकदुर व थाना पंढरिया की सयुक्त घेराबंदी व नाकाबंदी से दोनो आरोपियों दीप शुक्ला पिता राजकुमार शुक्ला निवासी देवगंवा थाना भालूमाड़ा हाल वार्ड क्र0 04 कोतमा, सचिन तिवारी पिता महेन्द्र तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी भरदु नगर थाना कोलगंवा जिला सतना हाल एसबीआई बैंक के पास जमुना भालूमाडा को उनकी काले रंग की बिना नम्बर की थार गाड़ी के साथ कुकदूर थाना क्षेत्रांतर्गत पकड़ा गया तथा थाना कोतमा पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया,उक्त दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी की जाकर घटना के समय प्रयुक्त काले रंग की थार गाड़ी को जप्त किया गया है । आरोपियों से पूछतांछ की जा रही तथा दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
