चालक की लापरवाही, बोलेरो के दरवाजे से टकराया युवक, हुई मौत
शहडोल
जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सडक हादसे मे स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना ओपीएम रोड की है, जहां बोलेरो वाहन के चालक ने चलती सडक पर अचानक गाड़ी का दरवाजा खोल दिया। उसी समय वहां से स्कूटी पर गुजर रहे राहुल साहू (निवासी पुरानी बस्ती, बुढार) दरवाजे से जोरदार टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि राहुल के सिर में गंभीर चोट आई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बुढार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया। बताया गया है कि राहुल साहू पेशे से वाइंडिंग का कार्य करते थे और अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे। उनकी असमय मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।