मां शैलपुत्री भक्ति मंडल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर कोतमा से मैहर तक निकलेगी पैदल पद यात्रा

मां शैलपुत्री भक्ति मंडल के 9  वर्ष पूर्ण होने पर कोतमा से मैहर तक निकलेगी पैदल पद यात्रा

*7 दिन में मैहर पहुँचकर होगा मूर्ति विसर्जन*


अनूपपुर

कोतमा नगर 2015 के बाद 2025 में 22 अक्टूबर को मां शैलपुत्री भक्ति मंडल के 9  वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पैदल रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर कोतमा बस स्टैंड के शैलपुत्री भक्ति मंडल द्वारा पैदल रथ यात्रा की तैयारी में रथ की तैयारी पूर्णता करने के बाद पैदल यात्रियों का पंजीयन शुरू कर दिया है जोकि कोतमा के दफाई टोला  में बने पद रथयात्रा कार्यालय में पर्ची के रूप में दिया जा रहा है। जाटों की 2015 में भी कोतमा से मैहर तक पैदल रथ यात्रा का आयोजन शानदार तरीके से किया गया था जिसमें कोतमा से मैहर के बीच आने वाले गांवों एवं शहरों ने पैदल रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया था।

मां शारदा भक्ति मंडल द्वारा पेयजल में पूर्व में पंजीयन कार्यालय पैदल रथयात्रा का खोला गया था।  दफाई टोला स्थित पंडाल में भी पैदल रथ यात्रियों के पंजीयन की रसीद उपलब्ध है जोकि निर्धारित शुल्क देकर पैदल रथ यात्रियों द्वारा पंजीयन कराया जा सकता है। कोतमा से मैहर तक 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक की यात्रा तय की जाएगी। पैदल रथ यात्रा का माता का रथ तैयार करने के बाद अब जोर शोर से यात्रियों की सुविधा की तैयारियां कर रही हैं। अजय सराफ नगर पालिका अध्यक्ष एवं शैलपुत्री भक्ति मंडल के सदस्य ने बताया कि पैदल यात्रा में शामिल यात्रियों को खाने-पीने के सहित अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। 

2 अक्टूबर को कोतमा में 4 :00  बजे नगर भ्रमण के बाद रात्रि के समय मैहर के लिए पैदल रथ यात्रा शुरू होगी, जहां फुनगा होकर 3 अक्टूबर को अनूपपुर में नगर भ्रमण, चचाई, बुढ़ार में शाम को पहुचने कर रात्रि का विश्राम करेगे। 4 अक्टूबर शहडोल में नगर भ्रमण करते हुए घुनघुटी की ओर यात्रा प्रस्थान करेगी और रात्रि का विश्राम और भोजन में घुनघुटी में किया जाएगा। 5 अक्टूबर को पाली और उचेहरा धाम की ओर प्रस्थान करके उमरिया पहुँचकर रात्रि का विश्राम किया जाएगा। 6 अक्टूबर उमरिया से प्रस्थान कर खतौली में दोपहर का भोजन एवं रात्रि का भोजन बरही में किया जाएगा, 7 अक्टूबर को सुबह बरही से प्रस्थान कर रात्रि का विश्राम मैहर में होगा, वही  8 अक्टूबर की सुबह 9:00 बजे मैहर में मूर्ति विसर्जन और माता के दरबार में दर्शन का लाभ श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget