जुआड़ियों के खिलाफ जिले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 44 आरोपी गिरफ्तार
*पुलिस ने बिजुरी, जैतहरी, भालूमाड़ा, चचाई व फुनगा में मारा छापा*
अनूपपुर
जिले में जुआड़ियों के खिलाफ पुलिस ने बिजुरी, जैतहरी, भालूमाड़ा, चचाई व फुनगा थाना के अंतर्गत जुआं फड़ो में छापा मारकर 44 जुआड़ियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
बिजुरी पुलिस द्वारा तीन अवैध जुआ फड में रेड कार्यवाही की गई। पुलिस को जानकारी मिली की पडरीपानी में महुआ के पेड के नीचे ताश के पत्तों के साथ आपस मे रुपये पैसों का दाव लगाकर हार जीत की बाजी से जुंआ खेल रहे हैं। 4 आरोपी सभी निवासी वार्ड क्र. 08 पडरीपानी बिजुरी को जुंआ खेलते पकड़ा गए तथा उनके जुंआ फड़ एवं पास से 530 रुपये नगदी तास के 52 पत्ते गवाहों के समक्ष जप्त किया।
ग्राम बेलगांव में बरगद के पेड के नीचे 8 जुआड़ी जुआं खेल रहे हैं।सभी निवासी बेलगांव को जुंआ खेलते पकड़ा गया तथा उनके जुंआ फड़ एवं पास से 2140 रुपये नगदी तास के 52 पत्ते गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। ग्राम कोरजा के जंगल में महुआ के पेड के नीचे 7 जुआड़ी जुआं खेल रहे हैं। सभी निवासी वार्ड क्र. 13 कोरजा थाना बिजुरी को जुंआ खेलते पकड़ा गया तथा उनके जुंआ फड़ एवं पास से 1150 रुपये नगदी, तास के 52 पत्ते गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया।
थाना जैतहरी पंचौहा महुआ के पेड़ के नीचे 3 व्यक्ति जुआं खेल रहे है । जिनके पास से एवं फड से कुल नगदी 1050/ रुपये एवं ताश के 52 पत्ते मिले जिसे धारा 13 जुआं एक्ट के तहत विधिवत जप्त कर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध मौके की कार्यवाही किया। वही थाना के पीछे तालाब के पास पीपल पेड़ के नीचे जैतहरी में 4 जुआंड़ी को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास एवं फड से कुल नगदी 800/ रुपये एवं 52 ताश के पत्ते मिले। ग्राम मनौरा बालक छात्रावास के सामने 6 व्यक्तियों को जुआं खेलतें पकड़ा गया जिनके पास एवं फड से कुल नगदी 2200/ रुपये ताश के पत्ते जप्त किए।
थाना भालूमाड़ा क्षेत्रान्तर्गत अलग अलग स्थानों पर चल रहे जुआडियों के जुआ फड पर पुलिस टीम ने रात्रि ग्राम लतार एवं पयारी नम्बर 1 चौकी फुनगा में चले रहे जुआडियों के तीन अलग अलग जुआ फड में रेड कार्यवाही 4 आरोपी सभी निवासी लतार को गिरफ्तार कर कुल नगदी रकम 6690 रुपये जप्त किया गया है तथा आरोपीगणों के विरूद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 460/25, 461/25, 462/25 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। वही फुनगा चौकी के अंतर्गत 8 आरोपी सभी निवासी पयारी नं. 01 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिले के थाना चचाई क्षेत्रान्तर्गत अलग अलग स्थानों पर खेल रहे जुआडियों पर ग्राम बकेही में रैड कार्यवाही कर 4 आरोपी सभी निवासी बकेही थाना चचाई के पास एवं फड से नगदी कुल 3710/- एवं तीन नग मोबाइल एक मोटरसाइकिल कुल कीमती 96710 रुपए एवं 52 तास के पत्ते तथा ग्राम कैल्हौरी में रेड कार्रवाई कर 3 आरोपी निवासी कैल्हौरी थाना चचाई के पास व फंड से नगदी 1960/- रुपए एवं 52 तास के पत्ते जप्त किए। पुलिस ने सभी मामलों में 13 जुंआ एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
