ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की हुई मौत,फरार आपराधी अभिषेक गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना प्रभारी रामनगर ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरा के पास बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें सोनू सिंह पाल 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुमित कौशिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने समझाइश देकर जाम समाप्त कराया और शव को बिजुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बताया जा रहा है कि हाल ही में इसी स्थान पर सेमरा निवासी विष्णु दत्त द्विवेदी की भी ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। लगातार हो रहे हादसों से ग्रामीणों में आक्रोश है और लोगों ने प्रशासन से इस स्थान पर गति अवरोधक या संकेतक लगाने की मांग की है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*फरार आपराधी अभिषेक सोनी गिरफ्तार*
अनूपपुर जिले में गणेश विसर्जन के दिन कोतमा के आदतन अपराधी अभिषेक उर्फ भोलु सोनी ने फरियादी मनीष सोनी से शराब पीने के लिए अबैध पैसों कि मांग की। फरियादी के मना करने पर अपराधी अभिषेक उर्फ भोलु सोनी ने फरियादी के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पंहुचाई थी।फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना कोतमा मे आरोपी अभिषेक उर्फ भोलू के खिलाफ आपराध कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी कि पता तलास की जा रही थी। आरोपी घटना कारित कर लगातार फरार चल रहा था जिसे कोतमा थाना पुलिस टीम द्वारा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।आदतन अपराधी अभिषेक उर्फ भोलु सोनी पर थाना कोतमा मे लुट, मारपीट के अलग अलग धाराओं कई आपराध पंजीबध्द है। आरोपी को गुंडा लिस्ट में लाने की कार्यवाही पृथक से की जा रही है।
