कॉलरी कर्मचारी के हत्या मामले में, 3 आरोपी गिरफ्तार
उमरिया
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रात में पटाखा फोडने की बात पर उपजे विवाद मे कालरी कर्मी की हत्या के तीनो आरोपियों को हिरासत मे ले लिये जाने से स्थिति अब शांतिपूर्ण और नियंत्रण मे है। एसडीओपी पाली शिवचरण बोहित ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर तीनों नामजद आरोपियों सुशील सोनी, उसके पुत्र रोहित व कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों पर हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है। गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 8 मे मंगलवार की रात एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया था। बताया जाता है कि कुदरी खदान मे कार्यरत छठ कुमार रात मे ड्यूटी से लौटे थे। इसी दौरान दीपावली के पटाखों को लेकर उनका पड़ोसी सुशील सोनी तथा उसके दोनों बेटों रोहित और कृष्ण कुमार से गरमा-गरमी हो गई। यह कहासुनी जल्द ही हाथापाई मे बदल गई और देखते ही देखते तीनों आरोपियों ने मिलकर छठ साहू पर लाठियों की बरसात कर डाली। इस घटना मे छठ कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये। जानकारी के मुताबिक हमले मे बुरी तरह घायल छठ कुमार साहू खुद ही थाना नौरोजाबाद पहुंचे
