पात्रता परीक्षा TET के विरोध में जिला शिक्षक संघ ने पीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर 01 सितंबर 2025 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से छूट के संबंध में प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर अनूपपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने के पूर्व मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के नगर, विकास खण्ड, तहसील एवं जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों सहित जिले में निवासरत प्रांतीय संयोजक जनजातीय कार्य विभाग, संभागीय संगठन मंत्री, एवं संभागीय कोषाध्यक्ष सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय के सामने बने हुए शिवालय प्रांगण में एकत्रित होकर सभी समूह के रूप में संयुक्त कलेक्टेट कार्यालय में ज्ञापन हेतु एकत्रित होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे।
ज्ञापन सौंपने वालों में अनिलकुमार सिंह प्रान्तीय संयोजक जनजातीय कार्य विभाग, डॉ नरेन्द्र पटेल संभागीय संगटन मंत्री, रामकुमार राठौर संभागीय कोषाध्यक्ष, संजय कुमार निगम जिलाध्यक्ष, तरुनेन्द्र द्विवेदी जिला कोषाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण मौर्य, कार्यकारणी सदस्य फूल सिंह, राय सिंह ब्लाक अध्यक्ष पुष्पराजगढ़,पारस नाथ यादव, निशांत सिंह, हेतराम साहू, विनीत कश्यप, महेन्द्र तिवारी, महेद्र मिश्रा, भूपेंद्र मिश्रा, बलवंत सिंह लल्लू लाल कुरमेश्वर, सुषमा वारा, सृष्टि लता खलको, पुष्पा मिंज, अनमोल तिग्गा, धर्मेंद्र शाक्यवार, पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र पाण्डेय, सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।