सडक किनारे खडी 05 कारों में कांच तोडने वाले आसामाजिक तत्व को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*ट्रांसपोर्टर निकला मुख्य आरोपी*
अनूपपुर
09 एवं 10 सितम्बर 2025 की दरम्यानी रात करीब 02.00 बजे शंकर मंदिर से बस्ती रोड एवं अमरकंटक तिराहा से इन्दिरा तिराहा के बीच सड़क किनारे खड़ी 05 कारों पर पत्थर फेंककर कांच तोड़ने वाले अज्ञात आरोपियो का खुलासा करते हुये आरोपी रौनक मिश्रा निवासी अनूपपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मुकेश कुमार सर्राटी पिता जनार्धन सिहं सर्राटी निवासी वार्ड न. 11 शंकर मंदिर बस्ती रोड, अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि, उनकी सेलेरियो कार एम.पी. 18 सी 6158, मनीष कुमार द्विवेदी निवासी वार्ड न. 09 जैतहरी रोड के कार की कांच में पत्थर मारकर तोड़ दिया गया था। वही मनमोहन तिवारी पिता रामनिहोर तिवारी उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड न. 12 यूनियन बैंक के सामने अनूपपुर थाना की लाल कलर की स्विफ्ट VDI कार क्रमांक MP65C1503 जो यूनियन बैंक के सामने रोड किनारे खड़ी थी का कांच तोडकर रखी नई स्टेपनी टायर चोरी कर ली गई जो उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्र. 453/25 धारा 303(2),324(4) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह संतोष कुमार पटेल पिता किशोरी लाल पटेल उम्र 60 वर्ष निवासी केडिया पेट्रोल पम्प के पास चेतना नगर अनूपपुर की घर के सामने खडी वेगन आर कार क्रमांक MP18C1183 का कांच तोडकर कार के अन्दर पीछे वाली सीट पर रखी एक्साईड कम्पनी की नयी बैटरी कार से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया, उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्र. 451/25 धारा 303(2),324 (4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह शंकर मंदिर से बस्ती रोड पर घर के किनारे खडी अशोक अग्रवाल की मारूति सुजुकी आर्टिका कार क्र. MP-65T0-706 का कांच पत्थर मारकर तोड़े जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई।
टी.आई कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम के व्दारा अज्ञात आरोपियों की सघनता से पतासाजी की गई एवं घटना स्थल के आस पास लगे करीब 50 सी.सी.टी.वी. कैमरो को खंगाला जाकर अज्ञात आरोपियों के सी.सी.टी.व्ही.फुटेज पुलिस द्वारा जारी किये गये, जिसके उपरांत उक्त वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का खुलासा करते हुये आरोपी रौनक मिश्रा पिता सुनील कुमार मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी पुराना आर. टी. ओ. आफिस के पास, अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ पर सहआरोपी जयप्रकाश पटेल पिता लवकेश पटेल उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम कल्लेह थाना जयसिंहनगर जिला शहडोल का खुलासा हुआ है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम भेजी गई है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ पर खुलासा हुआ है कि अनूपपुर नगऱ में एक रात में 05 कारों पर पत्थर फेंककर कार कांच तोडने की आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला आरोपी रौनक मिश्रा ट्रांसपोर्टर है एवं सह आरोपी जयप्रकाश पटेल स्थानीय सरकारी शराब ठेके की दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी है।