समाचार 01 फ़ोटो 01

छंटाक भर लोगो से कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा व वोट चोर गद्दी छोड़ो” अभियान, जमकर हुई गुटबाजी 

*कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू फेल होकर चारो खाने हुए चित, क्या इसी  गुटबाजी व जनाधार से जीतेंगे 2028 का चुनाव*

अनूपपुर

कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा एवं “वोट चोर गद्दी छोड़ो” अभियान के तहत उमंग सिंघार के अनूपपुर जिला प्रवास के दौरान कार्यक्रम में भीड़ बिल्कुल भी दिखाई नही दी, मध्यप्रदेश के कांग्रेस के बड़े नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष है, उनके आने पर 5 हजार लोगों की भीड़ कुछ भी नही थी, मगर पूरे जिले से केवल कुल 500 लोगो की भीड़ जुट पाई, जिससे यह कयास लगाए जा सकते है कि कांग्रेस का पार्टी के अंदर सदस्य व पदाधिकारियों में ही पकड़ नही है तो आम जनता के बीच कांग्रेस का कितना जनाधार दिखेगा। ऐसे ही रहा तो वर्ष 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव कैसे जीत पाएगी। टुटपुँजिया नेताओ के दम पर कांग्रेस 2028 के चुनाव में उतरेगी। अभी कांगेस ने जिले को नया जिलाध्यक्ष दिया है उनके नेतृत्व में यह पहली बड़ी सभा थी, इसी में जिलाध्यक्ष गुड्डू सिंह चौहान पूरी तरह फेल होकर चारो खाने चित्त नजर आ रहे हैं। कांग्रेस में चारो तरफ गुटबाजी दिख रही है। कांग्रेस के नेता कई खेमो में बट गए हैं। ऐसे में कांग्रेस की नैया अब भगवान ही पार लगा सकती है। पुतला दहन करके पार्टी में जान व जनता का जनाधार नही बढ़ाया जा सकता हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह गुटबाजी नए जिलाध्यक्ष गुड्डू सिंह चौहान को किस तालाब में डुबोती है, आने वाला कल ही बताएगा।

जिला कांग्रेस में गुटबाजी एक बार फिर सड़क पर खुलकर सामने आ गई। हाल ही में अनूपपुर प्रवास पर आए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के कार्यक्रम के दौरान यह फूट साफ दिखाई दी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू चौहान द्वारा बिना समन्वय समिति की बैठक के मात्र विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह से चर्चा कर कार्यक्रम की रुपरेखा तय कर ली गई, जिससे कांग्रेस संगठन की किरकिरी हुई। इसी बीच जिला मुख्यालय में पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, पूर्व विधायक सुनील सराफ और वरिष्ठ नेता गुटबाजी कर कार्यक्रम से बगावत करते नजर आए, इनके नेतृत्व में अलग से स्वागत किया गया। वहीं कार्यकर्ताओं का मानना है कि सत्ता से बाहर होते ही कांग्रेस में “बड़ा नेता” बनने की होड़ ने संगठन को कमजोर किया है, जिसका परिणाम रहा कि कांग्रेस अपनी जीती हुई सीटें भी गंवा बैठी।

*नर्मदा महोत्सव से शुरू हुआ पतन*

जिले में कांग्रेस का पतन वर्ष 2020-21 में अमरकंटक में आयोजित नर्मदा महोत्सव से शुरू हुआ था। मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में आदिवासी नेता व विधायक बिसाहूलाल सिंह की उपेक्षा कर उन्हें अपमान का सामना करना पड़ा। अपमान से आहत बिसाहूलाल सिंह ने पार्टी से किनारा कर भाजपा का दामन थाम लिया और कांग्रेस को करारी शिकस्त दी। इसके बावजूद, संगठन ने पार्टी तोड़ने वाले विधायक को जिला अध्यक्ष बना दिया, जिसने स्थिति को और बिगाड़ दिया।पुष्पराजगढ़ विधायक के जिलाध्यक्ष रहते हुए संगठन पूरी तरह कमजोर हुआ। उन्होंने जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी छोड़ केवल विधायक के दायित्वों तक खुद को सीमित रखा, जिससे कार्यकर्ता निराश और मायूस होते चले गए और कांग्रेस का जनाधार घटता गया। इसका सीधा लाभ भाजपा को मिला।

गुटबाजी की जड़ें गहरी

जिला कांग्रेस में दशकों से चली आ रही गुटबाजी खत्म करने के लिए प्रदेश नेतृत्व ने प्रशासनिक सेवाओं से राजनीति में आए रमेश सिंह को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी। उन्होंने जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को मात देते हुए अध्यक्ष पद कांग्रेस को दिलाया, परंतु संगठन के अन्य नेताओं का सहयोग उन्हें भी नहीं मिला। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कई नेताओं को निष्कासित किया गया, लेकिन बाद में उन्हीं नेताओं को दोबारा प्रमुख जिम्मेदारियां सौंप दी गईं।

आज स्थिति यह है कि एक ओर जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान और विधायक फुंदेलाल सिंह का गुट सक्रिय है, तो दूसरी ओर पूर्व अध्यक्ष रमेश सिंह और पूर्व विधायक सुनील सराफ का गुट अपना असर बनाए हुए है। लगातार जारी इस गुटबाजी ने संगठन को जमीनी स्तर पर कमजोर कर दिया है।अब देखना यह होगा कि आपसी मतभेद और शक्ति प्रदर्शन में उलझी कांग्रेस जनता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर पाती है या फिर चारदीवारी तक सिमटकर रह जाएगी।

समाचार 02 फ़ोटो 02

खाद की कालाबाजारी और अवैध परिवहन पर फर्मासिस्ट और गोदाम प्रभारी को कलेक्टर ने किया निलंबित

*मैहर जिले के किसानों को ऋण पुस्तिका के आधार पर बेंच दी यूरिया*

शहडोल

जिले में खाद की कालाबाजारी और अवैध परिवहन को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए दो जिम्मेदार कर्मचारियों पर गाज गिरा दी है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. केदार सिंह ने खाद की कालाबाजारी के मामले में तत्काल प्रभाव से फर्मासिस्ट वरुण सिंह और विपणन संघ गोदाम प्रभारी केशरी प्रसाद पटेल को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, 15 सितंबर 2025 को दूरभाष पर सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से खाद का परिवहन किया जा रहा है। मौके पर रोके गए वाहन से 69 बोरी यूरिया बरामद हुई। पूछताछ में सामने आया कि यह खाद मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ, शाखा ब्यौहारी (मंटोला, डबल लॉक) से निकाली गई थी और इसे मैहर जिले ले जाया जा रहा था।

प्राथमिक जांच के दौरान यह भी पाया गया कि शासकीय सिविल अस्पताल ब्यौहारी के फर्मासिस्ट वरुण सिंह मौके पर पहुंचे और जप्ती की कार्रवाई में अवरोध पैदा किया। आरोप है कि उन्होंने खाद का अवैध भंडारण कर सतना जिले में भेजने का प्रयास किया और प्रशासनिक कार्रवाई में बाधा डाली। इस अनुशासनहीनता और कालाबाजारी में संलिप्तता पर कलेक्टर ने उन्हें निलंबित कर जिला चिकित्सालय शहडोल में मुख्यालय निर्धारित कर दिया है।

इसी मामले में विपणन संघ गोदाम प्रभारी केशरी प्रसाद पटेल की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। जांच में स्पष्ट हुआ कि उन्होंने शहडोल जिले के किसानों को खाद उपलब्ध कराने की बजाय अमरपाटन तहसील (रामनगर ब्लॉक, जिला मैहर) के किसानों को ऋण पुस्तिका के आधार पर यूरिया बेच दी। इस लापरवाही के चलते जिले के किसान घंटों लाइन में लगे रहे और खाद के अभाव में परेशान होते रहे। प्रशासन ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए श्री पटेल को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके मुख्यालय को सहकारी विपणन संघ मर्यादित शहडोल नियत कर दिया। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि में दोनों को केवल जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।

प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि खाद की कालाबाजारी और किसानों के साथ छल करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। किसानों के हितों की अनदेखी करने वाले अधिकारी-कर्मचारी अब कठोर कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

समाचार 03 फ़ोटो 03

ढाबा में चल रहे जुआं फड़ में पुलिस का छापा, 8 जुआड़ी गिरफ्तार, 67 हजार, कार व मोबाइल जप्त

अनूपपुर

जानकारी प्राप्त हुई की शहडोल हाइवे रोड के किनारे देहली दरबार फैमली ढाबा में कुछ जुआरी ताश के पत्तों से रूपया पैसे की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं यातायात प्रभारी विनोद दुबे के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर देर रात उक्त ढाबा में पुलिस रेड कराई गई।

हाईवे किनारे बने देहली दरबार फेमली ढाबा में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई तो 08 जुआडी राजेश चौहान पिता रंजीत चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड न. 15 अमरकंटक तिराहा के पास अनूपपुर, दीपक कोरी पिता दशरथ कोरी उम्र 25 वर्ष निवासी जमुनिहा टोला वार्ड न.11 थाना कोतवाली जिला अनूपपुर, अरबाज खान पिता अब्दुल रहमान उम्र 18 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती वार्ड न. 15 थाना कोतवाली अनूपपुर, जितेन्द्र गुप्ता पिता अशोक गुप्ता उम्र 34 वर्ष निवासी बस्ती रोड वार्ड न. 10 इंदिरा चौक के आगे बस्ती रोड थाना कोतवाली अनूपपुर, अमित सिंह पिता प्रकाश सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी बिहारी कालानी वार्ड न. 09 थाना कोतवाली अनूपपुर, संतोष कुमार राठौर पिता बेसाडू लाल राठौर उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड न. 09 पीडब्ल्यूडी के पीछे अनूपपुर थाना कोतवाली अनूपपुर, राधे पटेल पिता श्रवण पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी मेडियारास थाना चचाई अनुपपुर, राजेश पटेल पिता राकेश पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड न. 09 पुरानी बस्ती कोर्ट के पीछे थाना कोतवाली अनूपपुर ताश के पत्तों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये गये जिनसे मोके पर कुल नगदी 67805 रूपये स्विफ्ट कार एवं मारूति वैन एवं मोबाईल फोन जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा रंगे हांथों पकडे गये जुआडियों को थाना कोतवाली अनुपपुर लाया जाकर अपराध क्र. 456/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हाईवे किनारे ढाबा में चल रहे जुआ फड को रेड कर कार्यवाही करने में टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन व पुलिस टीम के द्वारा घेराबन्दी कर कार्यवाही की गई।

समाचार 04 फ़ोटो 04

महामाया होटल संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस व्दारा एफ.आई.आर.* 

अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस व्दारा अनूपपुर की महामाया होटल संचालक बृजेश जयसवाल पर  एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्यवाही की गई है।पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को शिकायत प्राप्त हुई कि अनूपपुर नगर की कुछ होटलों में रूकने वाले बाहरी व्यक्तियों की जानकारी विधिवत पुलिस थाना में नहीं दी जाती है एवं कुछ होटलों में आविवाहित जोडे कुछ घण्टों के लिये संदिग्ध रूप में होटल में रूकने की सुविधा दी जाती है जिसकी संबंधित थानों में सूचना भी नहीं दी जाती है। टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक   कमलेश सिंह चौहान, आरक्षक संजय सिंह, महिला आरक्षक अंकिता सोनी व्दारा पोस्ट आफिस रोड अनूपपुर स्थित महामाया होटल में चेकिंग की गई जो होटल के रजिस्टर निरीक्षण पर पाया गया कि दिनांक 16 सितंबर 2025 को रूम नंबर 101 तथा 102 में एक व्यक्ति जिला छिन्दवाडा एवं एक व्यक्ति जिला अनूपपुर का ठहरे होना उल्लेख है, इसी प्रकार दिनांक 15 सितंबर 2025 को होटल में पांच लोग ठहरे थे, जिसमें विकाश सिंह निवासी जिला कटनी का भी था, दिनांक 14 सितम्बर 2025 को दो लोग ठहरे थे जिसमें हर्षित बपोरा राज्य हरियाणा का था तथा दिनांक 13 सितंबर 2025 को तीन लोग ठहरे थे, जिसमें दुर्गश जिला शहडोल का होना रजिस्टर में अंकित है, रजिस्टर में दिनांक 13 फरवरी 2025 से 16 सितंबर 2025 तक के लोगों के ठहरने का उल्लेख है, किन्तु होटल के संचालक व्दारा थाना में उनके ठहरने की कोई सूचना थाना कोतवाली अनूपपुर में नहीं दिया गया है, जबकि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकरी अनूपपुर के द्वारा जारी आदेश दिनांक 10 मई 2025 में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि होटल एवं धर्मशाला संचालक को बाहरी व्यक्तियों के आवागमन की सूचना समीपवर्ती थाना को देना अनिवार्य होगा एवं उसके वैध पहचान की तस्दीक करने के उपरांत ही ठहरने हेतु स्थान उपलब्ध करायेगें। महामाया होटल के संचालक बृजेश जयसवाल पिता महेश प्रसाद जयसवाल उम्र 50 वर्ष निवासी वार्डनं. 08 अनुपपुर के व्दारा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकरी अनूपपुर के उक्त आंदेश की अवहेलना करना पाये जाने से थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र. 455/2025 धारा 223 बीएनएस पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप, आउटसोर्स कर्मचारी पर लगे गंभीर शिकायत

अनूपपुर

बिजली विभाग में कार्यरत एक आउटसोर्स कर्मचारी की कथित कारस्तानियाँ अब चर्चा का विषय बन गई हैं। मामले में शिवशरण सिंह परस्ते, निवासी कोतमा जिला अनूपपुर ने प्रबंध संचालक, म.प्र. पू.क्षे.वि.वि. कंपनी लिमिटेड, जबलपुर (अनय द्विवेदी, आईएएस को लिखित शिकायत भेजी है। शिकायत के अनुसार, शहडोल जिले के जैतपुर बिजली विभाग में पदस्थ जीतेन्द्र विश्वकर्मा ने ग्राम खरतोरा में अवैध वसूली करते हुए संजय प्रजापति से पैसे लेकर दो बिजली के खम्भे खड़े कर 10 HP का चक्की कनेक्शन डायरेक्ट चलवाया था।

शिकायत होने पर जैतपुर के इंजीनियर ने मौके पर पंचनामा तैयार किया, जिसके बाद विभागीय जाँच में भी आरोप सही पाए गए। इस प्रकरण के बाद रक्षक कंपनी (आउटसोर्स एजेंसी) ने जीतेन्द्र विश्वकर्मा को नौकरी से निकाल दिया। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि जीतेन्द्र विश्वकर्मा ने तथ्यों को छुपाते हुए आउटसोर्स कंपनी से सांठगांठ कर दोबारा बहाली कर ली है और अब अनूपपुर जिले में बिजली विभाग में काम कर रहे हैं।

शिवशरण सिंह परस्ते ने पत्र में मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट और धोखेबाज कर्मचारी को तुरंत विभाग से बाहर किया जाए। विभाग की छवि को धूमिल होने से बचाया जाए। शिकायत के साथ कुल 03 पेज दस्तावेज़ और एक पेन ड्राइव में वीडियो क्लिप भी संलग्न किए गए हैं। यह मामला अब सीधे प्रबंध संचालक स्तर तक पहुँच चुका है। सवाल यह है कि क्या विभाग ऐसे कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई करेगा या फिर यह प्रकरण भी दबा दिया जाएगा।

समाचार 06 फ़ोटो 06

खाद वितरण केंद्र में अव्यवस्था, किसानों को दिन भर इंतजार के बाद भी नही मिली खाद

अनूपपुर

कोतमा क्षेत्र में खाद वितरण केंद्र पर किसानों की भारी भीड़ देखने को मिली। किसान सुबह से ही केंद्र पर खाद प्राप्त करने की आशा में पहुंचे थे, लेकिन दिनभर की लंबी प्रतीक्षा के बावजूद अधिकांश किसानों को खाद नहीं मिल सका। केंद्र पर स्थिति इतनी अव्यवस्थित रही कि हल्ला-गुल्ला और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। किसानों के चेहरे पर मायूसी और नाराजगी साफ झलक रही थी। कई किसानों ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि फसल बुवाई के समय पर खाद मिल जाएगा, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्हें निराशा झेलनी पड़ रही है।

ग्रामीण किसानों ने बताया कि सुबह से खड़े-खड़े शाम हो गई, परन्तु खाद वितरण में किसी तरह की पारदर्शिता और व्यवस्थापन नहीं दिखा। केंद्र में भीड़ को संभालने और किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई प्रभावी प्रयास नहीं किया गया।

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराया गया तो उनकी खेती पर गंभीर असर पड़ेगा और वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वहीं, ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि किसानों को शीघ्र ही पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाए, ताकि उनकी फसलें प्रभावित न हों। खाद वितरण केंद्र की इस अव्यवस्था ने किसानों की समस्याओं को और बढ़ा दिया है। प्रशासन यदि समय रहते समाधान नहीं करता है, तो किसानों की नाराजगी उग्र रूप ले सकती है।

समाचार 07 फोटो 07

रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 महाअभियान के तहत युवा टीम द्वारा ने आयोजित किया मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प

उमरिया

मध्य प्रदेश शासन के द्वारा आयोजित रक्तदान अमृत महा उत्सव 2.0 महाअभियान के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय उमरिया ब्लड बैंक अधिकारी डॉ.मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया के द्वारा रक्तदान अमृत महोत्सव अभियान में सहभागिता निभाते हुए बिरसिंहपुर पाली बिरासिनी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट व किरण इंस्टिट्यूट नौरोजाबाद में रक्तदान मेगा कैंप का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

ब्लड बैंक अधिकारी डॉ मुकुल तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक वृहद स्तर पर रक्तदान महाअभियान पखवाड़ा का जिला रक्तकेंद्र उमरिया द्वारा किया जा रहा है । अभियान में 700 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । उन्होंने बताया कि रक्तदान महोत्सव का मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी से किसी की जान न जाए।हर नागरिक समय-समय पर स्वेच्छा से रक्तदान करे।युवाओं में सेवा भावना और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास हो आइए, हम सब मिलकर इस मिशन को जन-आंदोलन बनाएं और 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर  तक अपने क्षेत्र में आयोजित शिविरों में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

रक्तवीर हिमांशु तिवारी  ने जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान केवल एक रक्तदान शिविर नहीं, बल्कि एक रक्त चेतना जनांदोलन है। इसका उद्देश्य है कि वर्ष 2035 तक भारत का हर व्यक्ति 'रक्तवीर' बने  यानी वह स्वेच्छा से समय-समय पर रक्तदान करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान युवा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। समापन में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समाचार 08 फ़ोटो 08

फीस न जमा करने पर भाई-बहन को विद्यालय ने परीक्षा से किया बाहर

उमरिया

जिले के मानपुर ग्राम रक्सा में कक्षा तीसरी और पांचवीं में पढ़ने वाले दो भाई-बहन छात्रों को फीस न जमा करने के कारण परीक्षा से बाहर करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्र अंश वर्मा और उनकी बहन सरस्वती, सरस्वती शिशु मंदिर रक्सा मानपुर में अध्ययनरत हैं। उक्त शिकायत बच्चों और उनके पिता ने कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान दर्ज कराई। सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया ने बताया कि मामले की जांच के आदेश ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीआरसी) को दिए गये हैं।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि किसी भी छात्र या छात्रा को फीस न भरने के कारण परीक्षा, अंकसूची, टीसी या शिक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। ऐसे में इस प्रकरण ने निजी विद्यालयों की मनमानी पर सवाल खड़ा कर दिया है। इसके अलावा जिले में निजी विद्यालयों की मनमानी रोकने के लिए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिला स्तर पर मॉनिटरिंग सेल का गठन किया था। बावजूद इसके, सुदूर अंचल के दो छात्रों को परीक्षा हाल में शिक्षा के लिए संघर्ष करते देखा गया। प्रशासन की जांच से अब इस मामले में कार्रवाई की उम्मीद है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

टेंपो वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, बड़ा हादसा टला

शहडोल

जिला मुख्यालय सिंहपुर रोड पर स्थित पोडा नाला के समीप बीती रात एक टेंपो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक को मामूली चोट आई। इस घटना को देख ड्यूटी से वापस लौट रहे दो पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई कर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना उस समय हुई जब प्रधान आरक्षक मनीष सिंह और आलोक सिंह अपने कार्यस्थल से लौट रहे थे।

पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह वापस शहडोल लौट रहे थे।तभी अचानक एक ऑटो सामने ही पलट गया।जब हमने ऑटो देखा तो चालक फंसा हुआ था। हमने बिना समय गवाएं तुरंत उसे बाहर निकालने का फैसला किया, मनीष सिंह ने कहा। आलोक सिंह ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया और बताया, हमारी प्राथमिकता थी कि चालक को कोई गंभीर चोट न आए। हमने उसे सुरक्षित बाहर निकालने के बाद वाहन को सीधा करने में भी मदद की।

समाचार 10

न्यूड पार्टी के आयोजन मामले में सीए स्टूडेंट गिरफ्तार

अनूपपुर

छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायपुर में न्यूड पार्टी के आयोजन मामले में अनूपपुर जिले के बिजुरी के रहने वाले सीए स्टूडेंट आदर्श अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी रायपुर में रहकर सीए की पढ़ाई कर रहा था। अनूपपुर एसपी मोती उर्र रहमान ने बताया आरोपी ने sinful_writer1 नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाया था। इस पेज के जरिए वह न्यूड पार्टी का प्रमोशन करता था। आरोपी युवाओं को लुभाने के लिए इसे हाई-प्रोफाइल और एक्सक्लूसिव पार्टी बताता था। पार्टी में एंट्री के लिए 40 हजार रुपए की फीस रखी गई थी। वह रायपुर और आसपास के युवाओं से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क करता था। मामले में 7 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।

समाचार 11

109 वाहन चालकों पर कार्यवाही, 50 हजार का जुर्माना

अनूपपुर

सड़क हादसों पर नियंत्रण और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले 109 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई और 50 हजार का चालान किया गया। अनूपपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए यातायात नियमों का पालन हर नागरिक की जिम्मेदारी है। नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्यवाही जारी रहेगी। वाहन चालकों से अपील है कि सड़क पर सावधानी और अनुशासन बरतें। यातायात नियमों का पालन करें, जीवन सुरक्षित बनाएं।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget