ढाबा में चल रहे जुआं फड़ में पुलिस का छापा, 8 जुआड़ी गिरफ्तार, 67 हजार, कार व मोबाइल जप्त
अनूपपुर
जानकारी प्राप्त हुई की शहडोल हाइवे रोड के किनारे देहली दरबार फैमली ढाबा में कुछ जुआरी ताश के पत्तों से रूपया पैसे की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं यातायात प्रभारी विनोद दुबे के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर देर रात उक्त ढाबा में पुलिस रेड कराई गई।
हाईवे किनारे बने देहली दरबार फेमली ढाबा में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई तो 08 जुआडी राजेश चौहान पिता रंजीत चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड न. 15 अमरकंटक तिराहा के पास अनूपपुर, दीपक कोरी पिता दशरथ कोरी उम्र 25 वर्ष निवासी जमुनिहा टोला वार्ड न.11 थाना कोतवाली जिला अनूपपुर, अरबाज खान पिता अब्दुल रहमान उम्र 18 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती वार्ड न. 15 थाना कोतवाली अनूपपुर, जितेन्द्र गुप्ता पिता अशोक गुप्ता उम्र 34 वर्ष निवासी बस्ती रोड वार्ड न. 10 इंदिरा चौक के आगे बस्ती रोड थाना कोतवाली अनूपपुर, अमित सिंह पिता प्रकाश सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी बिहारी कालानी वार्ड न. 09 थाना कोतवाली अनूपपुर, संतोष कुमार राठौर पिता बेसाडू लाल राठौर उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड न. 09 पीडब्ल्यूडी के पीछे अनूपपुर थाना कोतवाली अनूपपुर, राधे पटेल पिता श्रवण पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी मेडियारास थाना चचाई अनुपपुर, राजेश पटेल पिता राकेश पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड न. 09 पुरानी बस्ती कोर्ट के पीछे थाना कोतवाली अनूपपुर ताश के पत्तों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये गये जिनसे मोके पर कुल नगदी 67805 रूपये स्विफ्ट कार एवं मारूति वैन एवं मोबाईल फोन जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा रंगे हांथों पकडे गये जुआडियों को थाना कोतवाली अनुपपुर लाया जाकर अपराध क्र. 456/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हाईवे किनारे ढाबा में चल रहे जुआ फड को रेड कर कार्यवाही करने में टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन व पुलिस टीम के द्वारा घेराबन्दी कर कार्यवाही की गई।
