कोयला चोरी पर पुलिस की कार्रवाही, टोल प्लाजा के पास तीन ट्रेलर कोयले सहित जब्त, जांच शुरू
अनूपपुर
बिजुरी पुलिस ने कोयला चोरी के संदेह में बड़ी कार्रवाई करते हुए बैहटोला टोल प्लाजा के पास से कोयले से भरे तीन ट्रेलरों को जब्त किया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध परिस्थितियों में भारी मात्रा में कोयला परिवहन किया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पकड़े गए ट्रेलरों को थाने के परिसर में खड़ा कर दिया गया है और अब उनकी गहन जांच की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि यह मामला सीधे तौर पर बिजुरी साइडिंग से जुड़ा हो सकता है और इसमें संगठित गिरोह की संलिप्तता भी सामने आ सकती है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोयले की चोरी और अवैध परिवहन के मामलों में पहले भी शिकायतें मिलती रही हैं। यदि जांच में बड़े पैमाने पर कोयला चोरी का खुलासा होता है, तो यह क्षेत्र में चल रहे एक बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने ट्रेलरों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी जानकारी दी गई है।