खुलेआम अवैध शराब और मांस-मछली का कारोबार, अवैध बैठकी वसूली उपसरपंच संरक्षण में चल रहा है धंधा

खुलेआम अवैध शराब और मांस-मछली का कारोबार, अवैध बैठकी वसूली उपसरपंच संरक्षण में चल रहा है धंधा 


अनूपपुर

वेंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघौरा के आश्रम हाट बाजार में उपसरपंच जगनारायण यादव के सक्रिय संरक्षण में अवैध शराब और हर रविवार खुलेआम मांस-मछली की बिक्री का धंधा चल रहा है। उपसरपंच द्वारा इन अवैध दुकानों से हफ्ता वसूली की जा रही है, जबकि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद खुले में मांस-मछली की अवैध बिक्री जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि उपसरपंच के आगे प्रशासनिक तंत्र हो गया है और उन्होंने अपना नियम कानून बना रखा है।

अवैध कारोबार आश्रम हाट बाजार में उपसरपंच जगनारायण यादव की सक्रिय मिलीभगत से अवैध शराब और मांस-मछली का खुला कारोबार चल रहा है। उपसरपंच के साथी और संगतियों द्वारा छोटे-छोटे ठेलों और दुकानों के माध्यम से शाम होते ही कच्ची एवं पक्की शराब का धड़ल्ले से विक्रय किया जा रहा है। यह सब उपसरपंच के संरक्षण में हो रहा है, जो इन अवैध व्यापारियों को पुलिस कार्रवाई से पहले ही संकेत देकर सचेत कर देते हैं और जरूरत पड़ने पर थाना स्तर पर भी इन्हें बचाने का काम करते हैं। उपसरपंच ने अपना नियम कानून बनाकर इन अवैध गतिविधियों को संरक्षण दे रहे हैं, जिससे प्रशासनिक अधिकारी भी उनके आगे नतमस्तक नजर आ रहे हैं।

हफ्ता वसूली और अवैध वसूली हर रविवार को बाजार में दूर-दराज से आए छोटे-बड़े सभी दुकानदारों से मनमानी रूपये की बैठकी वसूली की जाती है और दुकानदारों को पर्ची नहीं दी जाती है, पंचायत अधिकारी उपसरपंच के प्रभाव में हैं। उपसरपंच ने सरपंच सचिव को अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सीधे तौर पर दुकानदारों से मनमानी तरीके से बिना पर्ची दिए पैसा वसूली करता हैं, जब से उपसरपंच ने बैठकी बाजार से पैसा वसूलना शुरू किया है, तब से अवैध शराब की बिक्री कई गुना बढ़ गई है और शराब माफियों के हौसले बुलंद हो गए हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget