प्रधानमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, कार्यवाही की मांग
शहडोल
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी ने शहडोल में विवाद खड़ा कर दिया। मामला सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, शहडोल के वार्ड नंबर 22 निवासी सोहन गुप्ता ने फेसबुक पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनका कमेंट वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्क्रीनशॉट के आधार पर पुलिस से शिकायत की और सख्त कदम उठाने की मांग की। कोतवाली पुलिस ने आरोपी सोहन गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। जानकारी के अनुसार, गुप्ता न्यू बस स्टैंड मार्ग पर रहता है और उसकी किराना दुकान है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की अभद्र टिप्पणी से उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले की पूरी जांच होगी और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
