आमांडॉड ओसीएम के खान प्रबंधक की लापरवाही से कंपनी का हुआ करोड़ों का नुकसान
अनूपपुर
आमांडॉड ओ सी एम में प्रथम पाली में 510 kw 6.6volt ki पंप की मोटर जिसको नीलकंठ कंपनी का प्राइवेट कर्मचारी चल रहा था मोटर पंप पनटूप से पलटकर पानी में डूब गई जिसकी कीमत लगभग 40 से 50 लाख रुपए के आसपास होगी। पम्प मोटर की शिफ्टिंग कल 12 सितंबर 25 को खान प्रबंधक द्वारा निर्देशित कर करवाया गया था लेकिन शिफ्टिंग के दौरान सुरक्षा मानक का बिल्कुल ध्यान न रखते हुए लापरवाही पूर्वक प्राइवेट वॉल्वो मशीन से पनटूप को शिफ्ट किया गया था जबकि कंपनी की दोनों क्रेन थी नतीजा ये निकला कि बेचन गिरी द्वारा जैसे ही पंप चलाया गया पानी खाली होते ही अनबैलेंस होकर पनटूप पलट गया और मोटर पंप डूब गया
इस तरह की लापरवाही AOCM में हमेशा से होती आ रही है कर्मचारियों के लिए लगी प्राइवेट बस जिन्हें एक ही ड्राइवर से 24 घंटे बस चलवाई जा रही है, जबकि प्रत्येक शिफ्ट में ड्राइवर बदला जाना चाहिए, जिससे दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है, जिसकी शिकायत प्रबंधन से भी किया गया है, लेकिन कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है, इसी तरह AOCM में कामगारों से 60 से 70 घंटे ओवर टाइम दबाव देकर प्रबंधन द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन भुगतान 10 से 15 घंटे ही किया जाता है, वही प्रबंधन मुफ्त में 15 /16 घंटे ओवर टाइम का भुगतान बगैर काम किए के ले रहे है
इसी तरह ठेका मजदूरों को हाई पावर कमेटी के सिफारिश के बाद भी नीलकंठ कंपनी मजदूरों का शोषण कर काफी कम रेट का भुगतान कर रही है, जो जांच का विषय है, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्त जारीकर उच्च प्रबंधन से मांग की है कि उपरोक्त बिंदुओं की जांचकर दोषियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाए एवं कामगारों के हक को जिस तरह से छीना जा रहा है, उस पर तुरंत अंकुश लगाया जाए।