नगर पालिका ने सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई
अनूपपुर
नगर पालिका परिषद कोतमा द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने एवं आम नागरिकों को सुगम आवाजाही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया।
दरअसल, कोतमा नगर की मुख्य एवं आंतरिक सड़कों पर अव्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े किए जाने तथा वाहन मालिकों द्वारा जगह-जगह पार्किंग करने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही कई दुकानदार भी सड़क पर सामान रखकर और फ्लेक्स बोर्ड लगाकर अतिक्रमण कर रहे थे, जिससे सड़कें संकरी हो जाती हैं और आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है।
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अजय सराफ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के निर्देश पर नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी ने कार्यवाही की और सड़कों से अतिक्रमण हटाया। अजय सराफ परिषद अध्यक्ष ने बताया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए हर 15 दिन में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार की जाएगी, ताकि नगर में स्वच्छ एवं व्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनी रहे। स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि नियमित कार्रवाई से यातायात में आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान होगा।