नीलकंठ कंपनी के ओवरलोड कोयला ट्रकों से सड़क में हुआ जानलेवा गड्ढा, युवक की गई जान

नीलकंठ कंपनी के ओवरलोड कोयला ट्रकों से सड़क में हुआ जानलेवा गड्ढा, युवक की गई जान


अनूपपुर

नीलकंठ कंपनी के ओवरलोड कोयला ट्रकों की वजह से बनी खतरनाक गड्ढों वाली सड़क ने एक नौजवान की जान ले ली यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है।

इस सड़क की जर्जर हालत और गड्ढों को लेकर स्थानीय लोग कई बार आवाज़ उठा चुके थे। SECL और नीलकंठ प्रबंधन को भी बार-बार चेताया गया कि भारी ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही से सड़कें टूट रही हैं और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन अफसोस, चेतावनी को अनसुना कर दिया गया। 13 सितंबर 2025 को सूरज नामक व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष थी और वह मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ का निवासी था इन जान  लेवा गड्ढों का शिकार हो गया  और अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया और एक नौजवान अपनी जिंदगी गंवा बैठा यह केवल उस परिवार की त्रासदी नहीं है, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रश्नचिह्न है कि आखिर कब तक भ्रष्टाचार और मिलीभगत की वजह से मासूम जानें जाती रहेंगी।

इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि जब तक जवाबदेही तय नहीं होगी और जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक इस तरह के हादसे होते रहेंगे। सड़क सुरक्षा केवल कागज़ों पर नहीं, ज़मीनी स्तर पर लागू होनी चाहिए। नीलकंठ प्रबंधन और SECL की यह जिम्मेदारी बनती है कि सड़क की मरम्मत तत्काल हो, ओवरलोडिंग पर सख्त रोक लगे और मृतक परिवार को न्याय तथा मुआवजा मिले यह सिर्फ़ एक मांग नहीं, बल्कि उस नौजवान की शहादत के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी है

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget