भूमिपूजन के 9 वर्ष बाद भी नही बन पाया फ्लाईओवर, निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराने बैठक संपन्न
*एडवोकेट, व्यापारी, पत्रकार, प्रबुद्धजन आम नागरिक हुए शामिल*
अनूपपुर
जिला फ्लाईओवर ब्रिज संघर्ष समिति की आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वकील, पत्रकार, प्रबुद्ध जन, बाजार के व्यापारी बंधु एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग एकत्रित हुए। सभी उपस्थित जनों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि अधूरे फ्लाईओवर निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए सटीक रणनीति अपनाई जाएगी।सलाहकारसमिति ,वकील ,पत्रकार,व्यापारी जन ने मुख्य निर्णय व कार्ययोजना बनाई है।
15 सितंबर 2025 को अनूपपुर के कलेक्टर को आवश्यक सूचना एवं ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया जाएगा। इसके पश्चात् दिनांक 19 सितंबर 2025 को रेलवे प्रबंधक अनूपपुर के समक्ष अधिकृत ब्रिज निर्माण एजेंसी, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला प्रशासन की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाएगी। इस अवसर पर रेलवे ब्रिज निर्माण के संदर्भ में संतोषजनक एवं ठोस चर्चा कराई जाएगी, जिससे निर्माण कार्य तेजी से और व्यवस्थित रूप से पूरा हो सके।
बैठक में केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक श्री रामलाल रौतेल भी शामिल हुए। उनके मार्गदर्शन में संघर्ष समिति द्वारा समस्याओं की व्यापक प्रस्तुति की गई एवं जन सामान्य से चर्चा कर न्याय दिलाने की बात कही कदम से कदम साथ चलने की बात मंत्री जी ने की उन्होंने कहा जनता की आवाज और मुद्दे पर हम सभी एक साथ है। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ अधिवक्ता बासु चटर्जी ने उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।
यह निर्णय समाज की अपेक्षाओं और जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। संघर्षशील नागरिक मंच का उद्देश्य अनूपपुरवासियों को जल्द से जल्द सुगम यातायात सुविधा प्रदान करना है। समिति के सदस्यों ने यह प्रतिवद्धता व्यक्त की कि वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे ताकि यह अधूरा निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके। व्यापारी / प्रबुद्ध नागरिक मंच ने जनता से अपील की है, इस कार्य में सहयोग करें, राजनीति से ऊपर उठकर समाजहित में एकजुट होकर प्रयास करें। हमारा लक्ष्य फ्लाई ओवर का शीघ्र निर्माण सशक्त, व्यवस्थित और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था।