तालाब मे नहाने गया युवक डूबा युवक, तलाश जारी
शहडोल
जिले के सीधी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। ग्राम पंचायत छपरा टोला निवासी 35 वर्षीय कैलाश सिंह पिता गेंदलाल सिंह की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना रिमार कुदरा टोला तालाब की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, कैलाश नहाने के लिए तालाब में उतरा था, इसी दौरान अचानक गहरे पानी में डूब गया और बाहर नहीं निकल सका। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सीधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सर्चिंग अभियान शुरू किया गया। हालांकि तालाब में पानी अत्यधिक भरे होने के कारण शव का पता नहीं चल सका। फिलहाल प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से तालाब का पानी खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब गहरा होने और पानी अधिक भरा होने से रेस्क्यू टीम को कठिनाई हो रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की मौत डूबने से हुई है, हालांकि शव मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन बेसुध हालत में हैं और पुलिस लगातार सर्चिंग अभियान में जुटी हुई है।