सब्जी मंडी में दिन दहाड़े महिला से सोने की चैन लूटकर फरार हुए अपराधी, मामला दर्ज
शहडोल
जिले के बुढार थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी में शनिवार सुबह करीब 11 बजे दिनदहाड़े एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। ब्लाक कालोनी निवासी महिला विमला नामदेव जो कि एक रिटायर्ड शिक्षक अवधेश प्रसाद नामदेव की पत्नी हैं, सब्जी मंडी में खरीदारी कर रही थीं। तभी बाइक सवार दो बदमाश अचानक वहां पहुंचे और उनके गले से लगभग 2 लाख कीमती सोने की चैन झपटकर फरार हो गए। यह सब कुछ ही सेकंड में हुआ और बदमाश भीड़-भाड़ वाले इलाके से फरार हो गए।
जहां यह वारदात हुई, वह नगर का सबसे व्यस्त इलाका माना जाता है। रेलवे स्टेशन रोड और सब्जी मंडी गली में सुबह के समय भारी भीड़ रहती है। बावजूद इसके बदमाशों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। इससे स्पष्ट है कि इलाके में पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था बेहद लचर है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पीड़ित महिला सदमे में हैं। वहीं, स्थानीय लोगों में भी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश देखने को मिला, लोगों का कहना है कि अगर शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में ऐसी घटनाएं हो सकती हैं तो आम नागरिक खुद को सुरक्षित कैसे महसूस करें
वारदात की सूचना मिलते ही बुढार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पिछले कुछ महीनों से शहडोल और आसपास के इलाकों में चोरी, लूट और स्नेचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इन घटनाओं ने साफ कर दिया है कि अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। आमजन अब खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।