नप उपाध्यक्ष को सोशल मीडिया में मिली खुली चुनौती
अनूपपुर
जिले के नगर परिषद बरगवां उपाध्यक्ष को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में उपाध्यक्ष को खुलेआम चुनौती दी गई है और गाड़ियों को आमने-सामने लगाने की चेतावनी दी गई है। वायरल पोस्ट में लिखा गया है कि जिस दिन वह स्कॉर्पियो ड्राइव करेंगे, उस दिन उपाध्यक्ष अपनी गाड़ी सामने लगाकर देख लें। साथ ही आरोप लगाया गया कि पहले उनके भतीजे की गाड़ी के सामने जानबूझकर वाहन खड़ा किया गया था। पोस्ट के बाद नगर परिषद बरगवां क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि इस तरह के बयानों से आपसी विवाद बढ़ सकता है और क्षेत्र की शांति भंग होने का खतरा है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने इस विवादित पोस्ट पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि इसकी जांच कर जिम्मेदार पर कार्रवाई की जाए।