स्टेशन में युवक ने मजदूर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, आरपीएफ व जीआरपी के रहते सुरक्षा पर सवाल

स्टेशन में युवक ने मजदूर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, आरपीएफ व जीआरपी के रहते सुरक्षा पर सवाल


शहडोल

रेलवे स्टेशन शहडोल में प्लेटफार्म नंबर-1 पर एक गरीब मजदूर के साथ दबंगई का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक मजदूर को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहा है और उसके गले तक पर हाथ डाल देता है। आसपास मौजूद यात्री तमाशबीन बने खड़े रहे, लेकिन किसी ने मदद का साहस नहीं किया।

घटना का मोबाइल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसमें दबंग युवक मजदूर को बार-बार मुक्के और लात से मारते हुए दिखाई दे रहा है। मजदूर खुद को बचाने की कोशिश करता रहा और मदद की गुहार भी लगाता रहा, लेकिन स्टेशन पर मौजूद लोग खामोश रहे।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान न तो जीआरपी और न ही आरपीएफ का कोई जवान प्लेटफार्म पर दिखा। सुरक्षा बलों की अनुपस्थिति पर यात्रियों में गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि अगर स्टेशन के भीतर ही असहाय लोगों पर हमला हो रहा है और सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं हैं, तो यात्रियों की सुरक्षा कौन करेगा।

यह मामला केवल एक मारपीट का नहीं, बल्कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। यात्रियों का कहना है कि अगर स्टेशन परिसर में अपराधियों का खौफ बढ़ने लगे, तो यह गंभीर खतरे का संकेत है। प्रशासन और रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही पर अब सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की जांच कर दोषी पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। साथ ही स्टेशन पर सुरक्षा बलों की नियमित मौजूदगी सुनिश्चित करने की अपील की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget