बांध से लगातार लीकेज, नहरों की सफाई न होने से बिगड़ी सिंचाई व्यवस्था, रबी फसल पर मंडराया संकट

बांध से लगातार लीकेज, नहरों की सफाई न होने से बिगड़ी सिंचाई व्यवस्था, रबी फसल पर मंडराया संकट


अनूपपुर

जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली के किसानों के लिए इस बार की रबी फसल पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। जल संसाधन विभाग की लापरवाही और उदासीनता ने बांध और नहरों को इस कदर जर्जर कर दिया है कि पानी खेतों तक पहुंच ही नहीं पा रहा। विभाग द्वारा निर्मित पाली बांध में लंबे समय से लीकेज हो रहा है, वहीं नहरों की सफाई न होने से सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

किसानों का कहना है कि खरीफ सीजन तो बारिश और बांध दोनों के सहारे किसी तरह निकल जाता है, लेकिन रबी सीजन पूरी तरह इस बांध और नहरों पर निर्भर करता है। ऐसे में दीवार और गेट वाल के पास लगातार हो रहे रिसाव के कारण पानी रुक ही नहीं पाता। हालात इतने गंभीर हैं कि गांव के किसानों ने आपस में चंदा कर बांध के निचले हिस्से पर पुल के पास बोरी बांधकर पानी रोकने का जुगाड़ किया, लेकिन गेट के समीप से पानी का रिसाव उनकी मेहनत पर पानी फेर देता है।

ग्राम पंचायत के किसान बलजीत सिंह बताते हैं, “हम सबने मिलकर कई बार बोरी बांधने का प्रयास किया, लेकिन गेट के पास दीवार से रिसाव इतना ज्यादा है कि पानी रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। हमने विभाग को बार-बार शिकायत दी, मगर मरम्मत और नहर सफाई की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि हर साल यही समस्या सामने आती है, परंतु विभाग मौन साधे रहता है। नहरों में गाद जमा रहने से पानी का बहाव रुक जाता है और फसलें सूखने की कगार पर पहुंच जाती हैं। किसान चिंतित हैं कि यदि समय रहते लीकेज को रोका और नहरों की सफाई नहीं की गई तो इस बार रबी की फसल पूरी तरह चौपट हो जाएगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget