चोरी हुए घरेलू सामग्री व सोने चांदी के आभूषण पुलिस बरामद कर न्यायालय आदेश पर फरियादी को किया गया सुपुर्द

चोरी हुए घरेलू सामग्री व सोने चांदी के आभूषण पुलिस बरामद कर न्यायालय आदेश पर फरियादी को किया गया सुपुर्द


अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटअनूपपुर से आदेश प्राप्त होने पर चोरी हुई घरेलू सामाग्री व  सोने चांदी के आभूषण को फरियादी गुनानिधी मेहरे पिता मोतीराम मेहरे उम्र 33 साल निवासी रेल्वे कालोनी अनूपपुर को वापस सौंपी गई।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 11 जुलाई 2025 को गुनानिधी मेहरे पिता मोतीराम मेहरे उम्र 33 साल निवासी रेल्वे कालोनी अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रेल्वे कालोनी अनूपपुर के सरकारी क्वार्टर में रहता हूं। जो दिनांक 04 जुलाई 2025 को परिवार के साथ उड़ीसा गया हुआ था दिनांक 10 जुलाई 2025 को वापस आने पर देखा तो घर का ताला तोड़कर घर में रखी टी.वी. लैपटाप, होथ थियेटर, गद्दा, कपड़े, सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिया गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 348/25 धारा 331(4),305 (ए) पंजीबद्ध किया जाकर पता साजी की गई।

टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास छानबीन की जाकर चोरी गई घरेलू सामाग्री कपड़े, डिनर सेट बर्तन, मिक्सर, होम थियेटर, बूफर, लैपटाप, एल.ई.डी. टी.वी. सोने चांदी के आभूषण आरोपी विवेक यादब, प्रीतम कहार तथा अपचारी बालक से जप्त की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया व विधिविरुद्ध बालक को सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है। फरियादी गुनानिधी मेहरे द्वारा कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा तत्परता पूर्वक चोरी गए सामान को बरामद कर वापस दिलाये जाने हेतु पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget